करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस ब्यूटी हैं। स्पेशली अगर बात करें बेबो के मेकअप की तो उनके गाल सबसे ज्यादा खूबसूरत हैं। अगर आपको भी करीना कपूर की तरह ग्लैमरस गाल चाहिए तो आपको ये जानना होगा कि करीना कपूर अपने चीकबोन्स पर किस तरह से मेकअप करती हैं। करीना हर लुक में गोर्जियस ही दिखती हैं और इसका क्रेडिट आप उनके मेकअप को दे सकती हैं।
करीना कपूर के गालों का मेकअप करने का तरीका अगर आप जान लेंगी तो आपके गाल भी मेकअप के बाद करीना कपूर की तरह ही ब्यूटीफुल दिखेंगें। चीकबोन्स पर ग्लोइंग गालों के लिए मेकअप कैसे किया जाता है आइए आपको बताते हैं। सिर्फ तीन आसान स्टेप्स से आपको भी मिल जाएंगे बॉलीवुड हीरोइन करीना कपूर जैसे खूबसूरत गाल।
करीना अपने गालों का मेकअप नॉन शिमर कंटूर से करती हैं। जब आप अपने चेहरे का बेस मेकअप और आई मेकअप कर ले उसके बाद अपने चीकबोन्स को स्लिमर दिखाने के लिए ब्रॉन्ज़र का इस्तेमाल करें। आप क्रीम बेस्ड या फिर पाउडर वाला ब्रॉन्ज़र कुछ भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रखे की ब्रॉन्ज़र का शेड आपके रंग के तीन रंग ज्यादा दार्कर होना चाहिए। इसके बाद गालों पर कोई ग्लिटर या स्पार्कल कुछ ना लगाएं। ब्रॉन्ज़र एंग्यूलर ब्रश से ही चीकबोन्स पर एप्लाई करें।
करीना कपूर की तरह ग्लोइंग गाल चाहिए तो आप इसे हाइलाइट करने का सही तरीका भी जान लें। करीना कपूर मेकअप करते समय अपने गालों को भी हाइलाइट करती हैं। सिर्फ गाल को हाइलाइट करते है आपका पूरा मेकअप लुक बदल जाता है इसलिए बहुत जरुरी है कि आप परफेक्टली गाल पर ब्लश लगाएं
करीना कपूर के गाल मेकअप के बाद इसलिए ज्यादा ग्लैमरस दिखते हैं क्योंकि वो मेकअप करने के बाद लास्ट में ब्लश लगाना नहीं भूलती। लाइट शिमर ब्लश को गाल के चीकबोन्स पर लगाकर उसे ऊपर की तरह मेकअप ब्रश से सेट करें। इससे आपके गाल भी करीना की तरह ग्लोइंग गाल दिखेंगें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।