हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और कॉलेज कंप्लीट करने के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं ताकि उन्हें अच्छी सैलरी पैकेज की नौकरी मिल जाए। लेकिन किन्हीं कारणों से लोगों की सरकारी नौकरी नहीं लग पाती और वह प्राइवेट सेक्टर में कदम रखते हैं। वहीं वर्तमान में युवाओं का एक बड़ा तबका प्रोफेशनल कोर्सेस की तरफ रुख कर रहे हैं ताकि हाई पेड जॉब पा सकें। अगर आप भी भारत में रहकर काम करना चाहते हैं, तो आप भारत के इन 5 हाई पेड जॉब को चुन सकते हैं।
भारत में सबसे हाईएस्ट पेड जॉब्स की लिस्ट में में अगला नाम AI या मशीन लर्निंग इंजीनियर का है। वर्तमान में विभिन्न उद्योगों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बढ़ती निर्भरता एआई इंजीनियर की मांग को बढ़ा रही है। ऐसे में आप एआई इंजीनियर से जुड़े कोर्स को करके इसमें भविष्य बना सकते हैं। इस जॉब की औसत सैलरी पैकेज 12-20 लाख प्रति वर्ष है।
इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए छात्र के पास कंप्यूटर विज्ञान, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, गणित या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री। यह डिग्री प्रोग्रामिंग, डेटा संरचनाओं, एल्गोरिदम और एआई विकास के लिए आवश्यक गणितीय अवधारणाओं की जानकारी होनी चाहिए।
इसके अलावा आप कंप्यूटर विज्ञान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग या AI तकनीक से संबंधित किसी विशेष क्षेत्र में मास्टर डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्नत शिक्षा AI तकनीकों, एल्गोरिदम और अनुप्रयोगों में विशेषज्ञता को गहरा कर सकती है।
गूगल, अमेज़न, माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, फेसबुक, एप्पल, एनवीडिया, इंटेल, बायडू, टेनसेंट, अलीबाबा आदि शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- गूगल में करना चाहती हैं नौकरी, तो जानें आवेदन और योग्यता से जुड़ी डिटेल्स
प्रोजेक्ट मैनेजर भारत में सबसे ज्यादा भुगतान वाली नौकरियों की सूची में सबसे ऊपर है। प्रोजेक्ट मैनेजर कंपनी द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से चलाने का कार्यभार संभाला है। प्रोजेक्ट मैनेजर की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों में वर्क एनालिसिस, आकलन और प्राथमिकता देना और लॉस मैनेजमेंट, स्टेकहोल्डर प्रबंधन और प्रोजेक्ट संचार प्रबंधन की देखरेख करना शामिल है। भारत में, प्रोजेक्ट मैनेजरों के लिए वेतन सीमा ₹4 से ₹28 लाख तक होती है , जिसका औसत वार्षिक वेतन ₹12.0 लाख है। भारत में सबसे अधिक भुगतान वाली नौकरियों के लिए भर्ती करने वाले शीर्ष नियोक्ताओं में शामिल हैं, अमेजन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फ्लिपकार्ट, सेल्सफोर्स और उबर आदि हैं।
डेटा साइंटिस्ट भारत में दूसरी सबसे ज्यादा भुगतान वाली नौकरी है। वर्तमान में कोई भी इंडस्ट्रीज हो, सभी डेटा- बेस्ड हो गई हैं। ऐसे में दिन-प्रतिदिन डेटा साइंटिस्ट की डिमांड मार्केट में बढ़ती जा रही है। डेटा साइंटिस्ट डेटा सेट को एनालाइज कर नया डाटा बेस तैयार करता है। अगर बात औसत सैलरी की करें, तो 12-20 लाख रुपये सलाना पैकेज होता है। समय के साथ यह पैकेज बढ़ता जाता है।
इस फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए कंप्यूटर विज्ञान, अर्थशास्त्र, सूचना प्रबंधन, गणित और सांख्यिकी जैसे प्रासंगिक विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही किसी भी प्रासंगिक डोमेन में डॉक्टरेट की डिग्री जरूरी है।
इसके अलावा, आपके पास प्रोग्रामिंग कौशल, डेटा हेरफेर और विश्लेषण, बिग डेटा टेक्नोलॉजीज, मशीन लर्निंग, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन , अपाचे हाडोप, स्पार्क और नो एसक्यूएल डेटाबेस जैसे टूल और डोमेन एक्सरटाइज का ज्ञान होना चाहिए।
माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, आईबीएम, एक्सेंचर, अमेज़न, डेलोइट, ओरेकल, फेसबुक, क्लाउडेरा, डाटाब्रिक्स, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी में आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन, सिस्टम और टूल्स को डिजाइन करके उसका टेस्ट करते हैं। वे कंप्यूटर सिस्टम से लेकर एप्लीकेशन डिजाइन करने के बाद विकसित करने, और उनका परीक्षण करके, असल दुनिया में होने वाली समस्याओं को हल करते हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, प्लेटफॉर्म, और आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करके, कंप्यूटर गेम से लेकर नेटवर्क कंट्रोल सिस्टम जैसे सॉफ्टवेयर डेवलप करते हैं। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी 10-18 लाख रुपये सालाना होती है।
इसे भी पढ़ें- Google Free Online Courses: इंटरव्यू क्रैक करने के लिए जरूर करें गूगल के 3 फ्री ऑनलाइन कोर्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।