herzindagi
Uppsc assistant professor vacancy 2025 apply online

UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के 12 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती,  महिलाएं भी कर सकती हैं आवेदन; बस होनी चाहिए यह डिग्री

UPPSC Recruitment 2025: अगर आप प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं, तो बता दें कि उत्तर प्रदेश के राजकीय कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-05, 15:27 IST

UPPSC Assistant Professor Recruitment: 12वीं पास करने के बाद कैंडिडेट्स आगे की पढ़ाई के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा की प्रिपरेशन कर रहे हैं और शिक्षा विभाग में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए अधिसूचना 4 सितंबर 2025 को जारी की गई थी। अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यूपीपीएससी सहायक प्रोफेसर के कितने पदों पर आवेदन के लिए जरूरी योग्यता?

Uppsc assistant professor vacancy 2025 syllabus

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य भर के सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 1253 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें पुरुष के लिए 562 पद और महिलाओं के लिए 691 पद शामिल हैं।
अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अधिकांश विषयों के लिए यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी)उत्तीर्ण करना भी अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें- 12वीं पास करने के बाद करना चाहती हैं इंजीनियरिंग? यहां जानें किस विषय में कितने परसेंट होते हैं जरूरी

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होने हेतु आवेदकों की आयु निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत होनी चाहिए। नीचे देखिए-

  • न्यूनतम आयु- 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु- 40 वर्ष

यूपीपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 महत्वपूर्ण तिथियां

Uppsc has announced recruitment for 1253 assistant professor

भर्ती प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर 4 सितंबर 2025 को जारी किया गया है।  इन पदों पर आवेदन पत्र जमा करने और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 है। वहीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म करेक्शन डेट के 13 अक्टूबर 2025 है।

यूपीपीएससी सहायक प्रोफेसर परीक्षा पैटर्न 2025

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए परीक्षा पैटर्न आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है ।
परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। कुल प्रश्न पत्र 120 अंकों का होगा और उम्मीदवारों को इसे पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा।

यूपीपीएससी सहायक प्रोफेसर के लिए कैसे करें आवेदन?

Uppsc assistant professor vacancy 2025

असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आप जिन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया पूरी करें और OTR नंबर प्राप्त करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
इसके बाद चेक करें कि आवेदन पत्र सही है और इसे अंतिम तिथि से पहले सबमिट कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-बिहार सीजीएल का जारी हुआ नोटिफिकेशन, इस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कर चुके स्टूडेंट्स ही कर पाएंगे आवेदन... जानें जरूरी डिटेल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।