herzindagi
how to stop auto pay

'जब मेरे बिना पिन कोड डाले, एटीएम से कट गए थे पैसे', जानिए कैसे बैंक अकाउंट का ये फीचर करवा सकता है नुकसान

डिजिटल युग में हम सभी ट्रांजेक्शन करने से लेकर सामान खरीदते समय पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन तरीका अपनाते हैं। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह पेमेंट ट्रांसफर एप में भी समय-समय पर फीचर अपडेट हो रहे हैं ताकि वह यूजर्स के काम को आसान बना सकें। लेकिन कई बार ये अपडेट फीचर नुकसान भी पहुंचा देते हैं, अगर इनकी सही जानकारी नहीं है, तो। क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपका पैसा बिना पिन डाले कट गए। चलिए जानते हैं क्या है ये और कैसे कर सकते हैं इसे बंद-
Editorial
Updated:- 2025-08-17, 12:11 IST

क्या आपके अकाउंट से पैसे कट गए हैं। लेकिन इसके बारे में आपको किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। इतना ही नहीं बल्कि आपने न तो कोई पिन डाला, न कोई OTP दिया। इसके बाद भी खाते से पैसे कट गए। मैं आपसे ऐसा इसलिए पूछ रही हूं क्योंकि बीते दिन मेरे बिना परमिशन और बिना पिन डाले मेरे अकाउंट से पैसे कट गए। बता दें कि अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है या आगे न हो। इसके लिए मैं आपको बताने जा रही हूं कि आखिरी ऐसा क्यों हो रहा है। बता दें कि अगर आप ऐप का सब्सक्रिप्शन या सब्सक्राइब करते हुए ऑटो-पे सेटअप कर देते हैं, तो बिना किसी परमिशन या पिन डालें पैसे आपके अकाउंट से ऑटोमेटिक कट जाते हैं। इसकी जानकारी आपको पेमेंट डेबिट मैसेज से पता चलेगा। यह ऐसी स्थिति है जिससे कई लोग परेशान होते हैं। बता दें इसके पीछे का कारण ऑटो-पे मैंडेट है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं यह टर्म क्या है और इसे कैसे बंद किया जा सकता है।

क्या है ऑटो-पे मैंडेट? (What Is Auto Pay Mandate)

Automatic Payment Deduction

इस समस्या या सुविधा को बंद करने से पहले यह समझना बहुत जरूरी है कि आखिर यह टर्म क्या है। बता दें कि ऑटो-पे मैंडेट एक सुविधा है जहां आप किसी सर्विस या सब्सक्रिप्शन के लिए पहली बार परमिशन दे देते हैं और फिर एक तय लिमिट के बाद या पहले आपके खाते से निर्धारित पैसे कट जाते हैं। यह सुविधा बिल भुगतान, EMI, सब्सक्रिप्शन फीस के लिए बहुत उपयोगी होती है, क्योंकि इससे आपको बार-बार मैन्युअल रूप से भुगतान करने की झंझट से मुक्ति मिल जाती है।

इसे भी पढ़ें- हर महिला के फोन में होने चाहिए ये 5 नंबर, रोज की जिंदगी बन सकती है आसान

कैसे बंद करें ऑटो-पे मैंडेट? (How To Deactivate Auto Pay Mandate)

How To Deactivate Auto Pay Mandate

AutoPay Mandate सुविधा एक तरह से बेहद ही फायदेमंद है जैसे कि अगर आपको महीने में कई ईएमआई भरनी है या फिर सब्क्रिप्शन लेना। अब ऐसे में होता क्या है कि कई बार हम जरूरी काम को भूल जाते हैं। अब जब याद आता है कि तो तय पैसा देने के साथ ही इंटरेस्ट भी देना पड़ जाता है। इस प्रक्रिया में यह सर्विस काम की है। लेकिन कई गलती से हम किसी ऐप का सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं और बाद में याद आता है, जब तक पैसे कट चुके होते हैं। ऐसे केस में इस सर्विस को आप बंद कर सकती हैं।

अगर आप बिना परमिशन पैसे नहीं कटने देना चाहते हैं, तो आप इस सुविधा को बंद भी कर सकते हैं। हालांकि इसे बंद करते समय कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अन्यथा आप कुछ समय के लिए इस सर्विस को रोक सकते हैं। उसके बाद यह दोबारा से एक्टिव हो जाएगी। चलिए जानते हैं कैसे करें AutoPay Mandate को बंद या कैंसिल-

  • UPI Auto Pay Mandate बंद करने के लिए सबसे पहले पेमेंट ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद UPI Settings में जाकर AutoPay सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक्टिव मैंडेट्स की लिस्ट देखें।
  • इसे डि-एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिख रहे AutoPay Delete ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दिए गए इंस्ट्रक्शन को पढ़कर क्लिक कर अपना पिन कोड डालकर डिलीट पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें-डियर लेडीज! लेने जा रही हैं पर्सनल लोन? इन 5 बातों पर पहले से कर लें गौर...कहीं बाद में ना पड़े पछताना

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।