What To Know Before Taking a Personal Loan: जैसे-जैसे लोग मॉर्डन हो रहे हैं उनकी जरूरतें भी बदलने लगी है। कई बार महंगी चीजें कैश में खरीदना सभी के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में लोग लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं। पर्सनल लोन इन दिनों खूब चलन में हैं। इसे इमरजेंसी लोन भी कहा जाता है। अगर कोई इमरजेंसी आ जाए या पैसों की सख्त जरूरत हो, तो लोन ही सबसे बड़ा सहारा बनता है। जब बहुत जरूरत हो और पैसों का अरेंजमेंट ना हो पाए, तो पर्सनल लोन का ही सहारा होता है। कई बार लोग बिना कुछ प्लान किए और बिना सोचे ही पर्सनल लोन ले लेते हैं और जब उन्हें भारी ईएमआई चुकानी पड़ती है, तो वे पछताते हैं। अगर आप भी पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको 6 बातें पहले जान लेनी चाहिए। आइए जानें, पर्सनल लोन लेते हुए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
यह भी देखें- पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रही हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर, इंटरेस्ट रेट पर हो सकती है भारी बचत
अगर आप लोन लेने के बाद समय से ईएमआई नहीं चुका पाते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। इसकी वजह से आप फ्यूचर में दोबारा कोई दूसरा लोन नहीं ले पाएंगे। अगर लोन मिलता भी है, तो बहुत मुश्किलों से मिलेगा।
आमतौर पर पर्सनल लोन छोटी अवधि के लिए मिलते हैं। ज्यादातर बैंक 1 से 5 साल तक के लिए ही लोन देते हैं। ऐसे में ईएमआई की राशि बड़ी हो जाती है और मासिक बजट पर दबाब पड़ता है।
पर्सनल लोन को एक बहुत ही अनसिक्योर लोन भी माना जाता है। इसके लिए कोई ना कोई संपत्ति भी गिरवी रखनी पड़ती है। ऐसे में बैंक पर्सनल लोन पर ऊंची ब्याज दर वसूलते हैं। आमतौर पर पर्सनल लोन पर 10% से लेकर 24% से भी ज्यादा तक की ब्याज दर लगती है।
पर्सनल लोन आज के समय में काफी आसानी से मिल जाता है। ऐसे में लोग इसका सही से इस्तेमाल नहीं करते और आगे चलकर कर्ज के जाल में फंसते चले जाते हैं। कई बार लोग एक लोन को चुकाने के लिए दूसरा लोन ले लेते हैं और इसी जाल में फंसे रह जाते हैं।
पर्सनल लोन लेने पर सिर्फ ब्याज ही नहीं बल्कि कई तरह के हिडेन चार्ज और एक्ट्रा चार्जेस भी देने पड़ते हैं। जैसे कि प्रोसेसिंग फीस, प्री-पेमेंट चार्ज, लेट पेमेंट फीस और जीएसटी।
यह भी देखें- खराब Cibil Score के बावजूद भी मिलेगा लोन, ये 5 जुगाड़ करा सकते हैं पैसों का इंतजाम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।