लोन के मामले में CIBIL स्कोर बेहद मायने रखता है। अगर इसका स्कोर खराब हो तो अक्सर लोन लेना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, यह असंभव नहीं है। कई ऐसे विकल्प उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से आप खराब CIBIL स्कोर के बावजूद लोन लेने ले सकते हैं।
सिबिल स्कोर अगर आपका अच्छा होता है, तो बेशक आपको लोन लेने में आसानी होती है। वहीं अगर क्रेडिट स्कोर ही खराब है तो लोन लेने में दिक्कत होती है, क्योंकि बैंक सिबिल स्कोर को विश्वसनीयता का मापदंड मानते हैं और इसे चेक करने के बाद ही आम इंसान को लोन दी जा सकती है।
अगर आपको लोन की जरूरत है, लेकन आपका सिबिल स्कोर बहुत खराब होने के कारण आपको लोन नहीं मिल पा रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां कई ऐसे तरीके बताए गए हैं, जिनकी मदद से आप मुश्किल समय में अपने लिए पैसों का जुगाड़ कर सकते हैं। तो चलिए इसी के साथ उन 5 जुगाड़ों के बारे में जानते हैं, जिनकी मदद से आप पैसों का इंतजाम कर सकते हैं।
अगर आपका सिबिल स्कोर खराब होने की वजह से आपको बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा है और आपको इमर्जेंसी में पैसों की बहुत जरूरत है, तो आप NBFC में आवेदन कर सकते हैं। यहां से आप कम सिबिल स्कोर होने के बावजूद भी लोन ले सकते हैं। हालांकि, इसकी ब्याज की दरें बैंक के मुकाबले ज्यादा हो सकती हैं। लोन लेने से पहले इंटरेस्ट रेट को अवश्य चेक कर लें।
अगर आपकी इनकम अच्छी खासी है और सिबिल स्कोर कम होने की वजह से आपको बैंक से लोन लेने में दिक्कत हो रही है, तो आप जॉइंट लोन का विकल्प चुन सकते हैं। आप चाहें तो किसी को अपना गारंटर बना सकते हैं। अगर आपके गारंटर या जॉइंट लोन होल्डर का सिबिल स्कोर अच्छा, तो आप आसानी से Joint Loan का लाभ उठा सकते हैं। इसका एक फायदा ये भी है कि अगर आपकी को-एप्लीकेंट महिला है, तो आपको ब्याज दरों में कुछ छूट मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें- जॉइंट होम लोन लेने के क्या हैं फायदे? इन 7 प्वाइंट्स में समझें
अगर आपके पास सोने के गहने या बिस्किट आदि हैं, तो आप इसके बदले भी लोन ले सकते हैं। आपको बता दें कि गोल्ड लोन को सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में रखा जाता है। इसके जरिए आपको सोने की वर्तमान कीमत का 75 फीसदी तक लोन मिल सकता है। खास बात यह है कि इस प्रक्रिया में बहुत ज्यादा कागजी कार्यवाही नहीं की जाती है और न ही इसमें आपका सिबिल स्कोर देखा जाता है। इसे साधारण भाषा में आप ऐसे समझ सकते हैं कि आपको लोन लेने के लिए अपने गोल्ड को गिरवी रखना होता है।
इसे भी पढ़ें- Loan लेने में आखिर क्यों जरूरी है CIBIL Score और कैसे होता है कैलकुलेट? जानिए इससे जुड़ी 5 बड़ी बातें
अगर आपने कोई FD पहले से कराई हुई है, या फिर LIC या PPF जैसी स्कीम्स में निवेश किया है, तो आप इनके बदले भी लोन ले सकते हैं। इसके लिए खास नियम यह है कि इसमें आपकी जमा रकम के आधार पर ही आपको कर्ज दिया जाता है। साथ ही, इस कर्ज को चुकाने के लिए समय सीमा दी जाती है। अगर आपका पीपीएफ अकाउंट कम से कम एक फाइनेंशियल ईयर जितना पुराना है, तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- कैसे होता है लोन सेटलमेंट? इन डॉक्युमेंट्स की पड़ती है जरूरत...जानें प्रोसेस
वित्तीय सेवाएं देने वाली कुछ कंपनियां सैलरी एडवांस के रूप में लोन देती हैं। हालांकि, ये लोन सिर्फ आपकी सैलरी का तीन गुना तक हो सकता है। एडवांस सैलरी लोन की खास बात यह है कि आपको इसके लिए बहुत ज्यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती है। इसे आप पर्सनल लोन की तरह समझ सकते हैं। यह आपको आसानी से मिल जाता है और इसे आप निश्चित अंतराल में ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं। सैलरी एडवांस लोन को आमूमन 15 साल के अंदर ही चुकाना होता है।
इसे भी पढ़ें- अगर होम लोन जल्दी चुका दें तो क्या होगा? जानें प्री-पेमेंट के फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।