होम लोन लेना घर का सपना पूरा करने का एक आम तरीका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इस लोन को समय से पहले चुकाकर कई फायदे उठा सकते हैं? आइए जानते हैं प्री-पेमेंट के क्या फायदे हैं।
अगर आप समय पर होम लोन की किस्त नहीं चुकाते, तो बैंक आपको डिफॉल्टर घोषित कर सकता है। इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा। क्रेडिट स्कोर खराब होने की वजह से भविष्य में लोन और क्रेडिट कार्ड मिलने में दिक्कत हो सकती है। अगर आप लगातार तीन बार होम लोन की किस्त नहीं चुकाते, तो बैंक आपके घर को गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) घोषित कर सकता है। इसके बाद बैंक को आपकी संपत्ति को बेचकर लोन की रकम वसूलने का अधिकार मिल जाता है।
अगर आपकी होम लोन की किस्त बढ़ने की वजह से आपका बजट गड़बड़ा रहा है, तो आप लोन का टेन्योर बढ़वा सकते हैं। इससे किस्त कम हो जाएगी, लेकिन आपको लंबे समय तक ज़्यादा ब्याज देना होगा। वहीं, अगर आप होम लोन लेते समय अपनी इनकम के हिसाब से ईएमआई तय नहीं करते, तो आपको उसे चुकाने में परेशानी हो सकती है। आम तौर पर, होम लोन की ईएमआई आपकी इनकम के 20-25 फीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
मासिक ईएमआई से ज़्यादा भुगतान करें। इससे बकाया मूलधन कम होता है और ब्याज लागत कम होती है। बचत खाते में सरप्लस नकदी या सरप्लस एफडी का पैसा निकालकर होम लोन पर लगाएं। अगर आपकी वर्तमान आय में से कुछ पैसा निकालकर ईएमआई बढ़ा सकते हैं, तो ऐसा करें। अगर आपका बैंक मासिक पूर्व भुगतान की अनुमति देता है, तो खुद ही इसे करें।
हालांकि, होम लोन जल्दी चुकाने से पहले इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। बड़ी रकम एकसाथ चुकाने से लिक्विडिटी पर असर पड़ सकता है। इमरजेंसी के समय फ़ंड की कमी पड़ सकती है। होम लोन के मूलधन और ब्याज दोनों पर टैक्स में छूट मिलती है।
लोन का समय से पहले भुगतान करने से ब्याज पर काफी बचत होती है। होम लोन की अवधि के दौरान, बड़ी मात्रा में ब्याज चुकाना पड़ता है। अगर आप समय से पहले लोन का प्री-पेमेंट कर देते हैं, तो आप ब्याज की बड़ी रकम से बच सकते हैं। जितनी जल्दी आप प्री-पेमेंट करेंगे, उतनी ही ज्यादा ब्याज की बचत होगी।
लोन का भुगतान करने में जाने वाली रकम यानी EMI बच जाती है, जिससे मंथली बजट में सुधार होता है। साथ ही प्री-पेमेंट करने से आपकी लोन की अवधि कम हो सकती है। अगर आप अपने मासिक ईएमआई (EMI) की राशि को बढ़ाए बिना एकमुश्त राशि का भुगतान करते हैं, तो आपका लोन जल्दी समाप्त हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Home Loan Eligibility: नौकरी करने वालों को बैंक कैसे देता है होम लोन? जानें कैसे चेक की जाती है एलिजिबिलिटी
समय से पहले लोन का प्री-पेमेंट करने से आपका क्रेडिट स्कोर भी सुधर सकता है, जो भविष्य में लोन लेने पर कम ब्याज दर प्राप्त करने में मदद कर सकता है।
अगर आप अपनी मासिक ईएमआई को कम करना चाहते हैं, तो प्री-पेमेंट करने से आप अपनी EMI को कम कर सकते हैं, जिससे मासिक वित्तीय बोझ भी कम हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Home Loan: जानें होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म के रिजेक्ट होने के बड़े कारणों के बारे में
EMI बचने के बाद बचे पैसे का इस्तेमाल डाउनपेमेंट के लिए सेविंग, वेल्थ क्रिएशन या रिटायरमेंट प्लानिंग जैसे दूसरे फाइनेंशियल गोल के लिए किया जा सकता है।
प्री-पेमेंट एक अकाउंटिंग शब्द है जिसका मतलब है कि किसी कर्ज या किस्त लोन का आधिकारिक देने की तारीख से पहले भुगतान करना। ज्यादातर बैंक, एक साल बाद बकाया मूल राशि का प्री-पेमेंट करने की अनुमति देते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।