आज के इस डिजिटल जमाने पेमेंट अब लोग ऑनलाइन करना ही पसंद करते हैं। मोबाइल फोन में मौजूद पेमेंट ऐप्स जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और अमेजन पे जैसे यूपीआई पेमेंट ऑप्शन से पैसों का लेनदेन करना अब बहुत आसान हो गया है। स्कैन करके पेमेंट करना और नंबर की मदद से पेमेंट करते हुए, आपने हर किसी को देखा होगा। हालांकि, आजकल लोग UPI आईडी की मदद से भी पेमेंट कर रहे हैं। अक्सर आपने लोगों को यह बोलते हुए सुना होगा कि अपना UPI आईडी भेज दो, मैं पेमेंट कर देती हूं। जो लोग यूपीआई आईडी के बारे में नहीं जानते, उन्हें सामने वाला व्यक्ति समझाता है कि किस तरह से UPI आईडी शेयर करनी है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या इस तरह किसी से यूपीआई आईडी शेयर करना सेफ है? अगर आपके भी मन में इस तरह के सवाल आते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूपीआई आईडी से जुड़ी जरूरी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
हर बैंक की यूपीआई आईडी अलग होती है, लेकिन दिखने में यह एक जैसी ही होती है। इसमें आपके बैंक का नाम लास्ट में लगा होता है। कई यूपीआई आईडी में आप पहले मोबाइल नंबर जैसे 784026@HDFC इस तरह भी होता है। कई यूपीआई आईडी में ईमेल आईडी के बाद आपको बैंक का नाम लिखा हुआ नजर आता है। इसके अलावा आप name@okaxis या mobile number@upi इस तरह की यूपीआई आईडी भी देख सकती हैं।
इसे भी पढे़ं- UPI से कैसे ले सकते हैं लोन? जान लें इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस, मिनटों में हल हो जाएगी समस्या
यह आपको गूगल पे, फोनपे, पेटीएम और अमेजन पे जैसे ऐप में जाकर आपकी प्रोफाइल में मिलेगी। आपको ऐप के माय अकाउंट के ऑप्शन पर जाना है, वहां आपको यूपीआई आईडी के साथ-साथ क्यूआर कोड भी मिलेगा। आप चाहें, तो क्यूआर कोड दिखाकर सामने वाले से सीधा पैसे ले सकती हैं। इसलिए, UPI से जुड़ी जरूरी जानकारी आपको पता होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें-गलत जगह कर दी UPI पेमेंट? बिना टेंशन लिए इन स्टेप्स से वापस पाएं पैसे
यूपीआई आईडी से पेमेंट करने में कोई खतरा नहीं है। जिस तरह नंबर और स्कैन करके आप पेमेंट करने के बाद सुरक्षित फील करती हैं, ठीक उसी तरह यूपीआई आईडी से भी आप पेमेंट कर सकती हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि आप यूपीआई आईडी से पेमेंट करते हुए पासवर्ड का ध्यान रखें। इससे पेमेंट करना सेफ है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।