डेबिट कार्ड अगर आपके पास नहीं है, तो भी आप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का उपयोग कर सकते हैं। पहले UPI पिन बनाने के लिए डेबिट कार्ड अनिवार्य था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस सुविधा का लाभ आप अब आप आधार कार्ड के जरिए भी कर सकते हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार, अब आधार की ओटीपी की मदद से UPI PIN को सेट किया जा सकता है। इससे उन लोगों को फायदा होगा, जिनके पास बैंक खाता तो है लेकिन डेबिट कार्ड नहीं है। आइए, इस आर्टिकल में हम बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन सेट करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जान लेते हैं।
बिना डेबिट कार्ड के कैसे बनाएं UPI PIN?
- अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है और आप UPI पिन सेट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- आधार की मदद से UPI पिन सेट करने की प्रक्रिया
- UPI ऐप खोलें और 'नई UPI PIN सेट करें' का विकल्प चुनें।
- आधार-आधारित वेरिफिकेशन का विकल्प सेलेक्ट करें।
- अपनी सहमति देकर आगे बढ़ें।
- अपने आधार नंबर के अंतिम 6 अंक दर्ज करें और वैलिडेट करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें।
- एक बार फिर सहमति दें और आगे बढ़ें।
- बैंक से कन्फर्मेशन मिलने के बाद नया UPI PIN सेट करें।
UPI PIN बनाने के लिए सहमति जरूरी
NPCI के अनुसार, UPI PIN सेट करने के लिए ग्राहक की सहमति आवश्यक होगी। जब भी आधार के माध्यम से UPI PIN बनाया जाएगा, तो हर बार सहमति देनी होगी। UPI PIN आधार से तभी सेट होगा, जब बैंक खाते और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर एक ही हो। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका बैंक आधार-आधारित UPI को सपोर्ट करता है या नहीं, तो आप अपनी बैंक ब्रांच या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-UPI पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड का भी कर सकती हैं इस्तेमाल, यहां जानें Paytm से कनेक्ट करने का आसान तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों