What Is MY BHARAT Calendar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फेमस रेडियो प्रोग्राम मन की बात कार्यक्रम के 120वें एपिसोड के माध्यम से एक बार फिर देशवासियों को संबोधित किया। कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं। इस दौरान उन्होंने कई तरह के मुद्दों पर बात की। मन की बात के इस एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने MY BHARAT कैलेंडर का भी जिक्र किया। हर तरफ अब MY BHARAT कैलेंडर की ही चर्चा हो रही है।
आखिर MY BHARAT कैलेंडर में ऐसा क्या खास है, जो हर तरफ इसकी ही चर्चा हो रही है। पीएम ने गर्मियों की छुट्टियों पर बात करते हुए इसका जिक्र किया। पीएम ने छात्रों, खासकर युवाओं के लिए MY BHARAT कैलेंडर को खास बताया। आइए जानें, MY BHARAT कैलेंडर क्या है? MY BHARAT कैलेंडर का गर्मियों की छुट्टियों से क्या कनेक्शन है?
यह भी देखें-मन की बात में पीएम मोदी ने कहा- भारत ‘महिला विकास’ से ‘महिला के नेतृत्व में विकास’ की तरफ आगे बढ़ रहा
गर्मी की छुट्टियों में युवा करेंगे ये काम
मन की बात कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा, "जब भी परीक्षा आती हैं, मैं उस पर चर्चा करता हूं। अब कई जगहों पर नए सत्र भी शुरू हो चुके हैं। जल्दी ही गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। बच्चे इन छुट्टियों का खूब इंतजार करते हैं। गर्मियों की छुट्टियां बहुत लंबी होती हैं। इसमें बच्चों के पास बहुत कुछ करने को होता है। ये समय अपनी नई हॉबी को तराशने का है। ऐसे प्लेटफॉर्म्स की कोई कमी नहीं है, जहां बच्चे नया कुछ सीख सकें। ये छुट्टियां सेवा कार्यों से जुड़ने का अच्छा अवसर है। मैं आग्रह करता हूं, अगर कोई संस्था ऐसी एक्टिविटी कराती है, तो #MyHoliday के साथ अपनी एक्टिविटी साझा करें।"
MY BHARAT कैलेंडर का समर वेकेशन कनेक्शन
युवा साथियों, मैं आज आपसे MY-Bharat के उस खास calendar की भी चर्चा करना चाहूंगा, जिसे इस summer vacation के लिए तैयार किया गया है... मैं इस calendar से कुछ अनूठे प्रयासों को साझा करना चाहता हूं।
— BJP (@BJP4India) March 30, 2025
MY-Bharat के study tour में आप ये जान सकते हैं कि हमारे 'जन औषधि केंद्र' कैसे काम… pic.twitter.com/EGW27CQnhg
इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने MY BHARAT कैलेंडर को लेकर भी जिक्र किया। पीएम ने कहा, "मैं आज आप लोगों से MY BHARAT के खास कैलेंडर को लेकर भी चर्चा करूंगा। इसे समर वेकेशन के लिए तैयार किया गया है। इस स्टडी टूर में आपको पता लगेगा कि हमारे जन औषधि केंद्र किस तरह से काम करते हैं। आप चाहें, तो सीमावर्ती गांवों में इसका अनुभव भी ले सकते हैं। अंबेडकर जयंती पर पदयात्रा का हिस्सा बनकर आप संविधान के मूल्यों की जानकारी फैला सकते हैं। अपने अनुभवों को आप #HolidayMemories पर साझा भी करें।"
MY BHARAT कैलेंडर क्या है? (What is MY BHARAT Calendar?)
MY BHARAT पोर्टल पर एक खास कैलेंडर शेयर किया गया है। इस कैलेंडर में अलग-अलग तरह के वॉलेंटियर कार्यों की लिस्ट जारी की गई है। यह वॉलेंटियर कार्य देश के अलग-अलग हिस्सों में किए जाएंगे। इसके मुताबिक, युवा पदयात्रा से लेकर जागरुकता अभियान तक में शामिल हो सकते हैं। MY BHARAT कैलेंडर के जरिए युवा अपने आस-पास चल रहे वॉलेंटियर कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं।
यह भी देखें-आखिर क्या है प्रोजेक्ट परी, जिसका पीएम मोदी ने 'मन की बात' में किया जिक्र
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:jagran
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों