herzindagi
image

क्या वाकई पीएम मोदी की सुरक्षा में महिला SPG कमांडो तैनात है? जानें वायरल फोटो के पीछे का सच

Narendra Modi Woman SPG Viral Photo: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक महिला SPG कमांडो की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसे कंगना रनौत ने भी शेयर किया है। चलिए, आपको इस वायरल तस्वीर के पीछे की सच्चाई बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-29, 15:03 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक महिला SPG कमांडो की तस्वीर आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इस तस्वीर को शेयर किया। हाल ही में राजनीति में कदम रख चुकी कंगना रनौत ने इस स्टोरी को शेयर करते हुए महिला को लेडी एसपीजी बताया, जो पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात हैं। इसके बाद से यह तस्वीर तेजी से सुर्खियां बटोरने लगी और लोग इसे नारी शक्ति की मिसाल बताने लगे। कई लोगों ने यह भी दावा किया कि पहली बार पीएम मोदी की सुरक्षा में एक महिला SPG कमांडो को तैनात किया गया है। इसके बाद इस तस्वीर को खूब शेयर किया जाने लगा। चलिए, आपको इस वायरल तस्वीर के पीछे का सच बताते हैं।

पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात महिला SPG कमांडो की वायरल फोटो की सच्चाई

kangana ranaut story about spg commando
कंगना रनौत ने इस फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है और तस्वीर पर लेडी एसपीजी लिखा है। साथ ही, फायर इमोजी भी लगाई है। इसके बाद से यह दावे किए जाने लगे कि यह महिला एसीपीजी कमांडो है, जो पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में इस दावे को गलत बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि यह महिला, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पीएसओ है। 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर संसद भवन में 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह तस्वीर उसी समारोह की बताई जा रही है। ऐसी कई अन्य तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर मिल जाएंगी, जिसमें यह महिला अधिकारी, राष्ट्रपति के पीछे नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें- आपको पता है हम-आप भी इन तरीकों से कर सकते हैं नरेंद्र मोदी से सीधे बात? जानें फोन नंबर और ईमेल एड्रेस तक सारी डिटेल्स

क्या पहली बार SPG की टीम में शामिल हुई है कोई महिला कमांडो?

pm modi spg commando

इस तस्वीर को यह बताते हुए शेयर किया जा रहा है कि पहली बार पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी की टीम में किसी महिला कमांडो को शामिल किया गया है। लेकिन, आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। साल 2015 से ही महिला कमांडोज, SPG की क्लोज प्रोटेक्शन टीम में का हिस्सा हैं। ऐसे में अगर यह तस्वीर वास्तव में पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात महिला एसपीजी की है, तो यह कोई नई बात नहीं है। ऐसा सालों से हो रहा है। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा में महिला अधिकार सालों से तैनात की जा रही हैं। इस वायरल तस्वीर में तैनात महिला अधिकार के नाम और पोस्ट को लेकर कोई भी दावा नहीं किया जा सकता है क्योंकि कोई पुख्ता जानकारी मौजूद नहीं है।

 यह भी पढ़ें- कौन होता है लोकपाल? जिसे भारत में मंत्री से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री तक की जांच के लिए किया जाता है नियुक्त

 

आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।