PM Narendra Modi Contact Details: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर, 2024 को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री का नाम देश के उन लोगों में शुमार हैं, जिन्हें करोड़ों जनता फॉलो करती है। देश में कई लोग ऐसे हैं, जो पीएम मोदी से अपने मन की बात साझा करना चाहते हैं। इसकी कई वजह हो सकती है। इनमें फैसलों की आलोचना करना, किसी अच्छे काम के लिए फीडबैक देना, शिकायत करना या फिर कुछ फरियाद करना आदि शामिल है।
ऐसे कई लोग हैं, जो देश के प्रति कुछ सुझाव देने के लिए भी प्रधानमंत्री से कॉन्टैक्ट करना चाहते हैं। जानकारी के लिए बता दें, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से हर दिन टि्वटर के औसतन कमेंट्स की सूची तैयार कर इसे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शेयर किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी प्रधानमंत्री से सीधा संपर्क करना चाहते हैं, तो इसके लिए कई तरीकों को अपना सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे पीएम मोदी से संपर्क कर सकते हैं।
View this post on Instagram
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक से लेकर ट्वीटर तक हर सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव रहते हैं। हालांकि, उनके नाम से कई फेक अकाउंट भी आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन हम यहां पर आपको पीएम मोदी के फोन नंबर और उनके सारे ऑथेंटिक सोशल मीडिया अकाउंट की डिटेल्स बताई गई है।
अगर आपके मन में किसी तरह की कोई क्वेरी या सजेशन है तो आप www.pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ पर लॉग इन करके खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, यह एक ऑफिशियल पोर्टल है, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी से इंटरेक्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है।
View this post on Instagram
आप पीएम के ऑफिशियल एड्रेस पर उन्हें सीधे लेटर लिख सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी को रोजाना 2 हजार से ज्यादा लेटर देशभर से मिलते हैं। इसके लिए आप 'ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया, 7 रेसकोर्स रोड, नईदिल्ली' लिखकर भी लेटर पहुंचा सकते हैं।
आइडिया शेयरिंग के लिए आप www.mygov.in पर जाकर यहां सजेशन या आइडिया शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा, आप RTI के जरिए भी पीएमओ से कोई प्रश्न पूछ सकते हैं।
आप @PMOIndia या @Narendramodi पर ट्वीट करके आप सीधे अपनी बात पीएम तक पहुंचा सकते हैं या उनसे किसी तरह के सवाल पूछ सकते हैं। आपको बता दें, पीएम मोदी के ट्वीटर पर कुल 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
View this post on Instagram
पीएम मोदी की ईमेल आईडी [email protected] यह है, जिसके जरिए आप अपनी क्वेरी भेज सकते हैं। इसके अलावा आप इंस्टाग्राम, लिंक्डइन पर भी पीएम से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के लिए https://www.instagram.com/narendramodi/ और लिंक्डइन के लिए https://in.linkedin.com/in/narendramodi पर जाना उचित होगा। बात फेसबुक की करें तो आप Narendra modi Facebook Page या fb.com/pmoindia पर जाकर फेसबुक के जरिए भी प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलती है कितनी सैलरी?
आप NaMo एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड करके भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैसेज कर सकते हैं और उनसे जुड़े रह सकते हैं। ऑफिशियल एड्रेस और कॉन्टैक्ट डिटेल्स इस प्रकार हैं-
एड्रेस: वेब इंफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल
नईदिल्ली : 110011
फोन नंबर : 23012312
फैक्स : 23019545,23016857
इसे भी पढ़ें- Happy Birthday PM Narendra Modi: क्या आप जानते हैं पीएम मोदी से जुड़ी ये दिलचस्प बातें?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Instagram Narendra Modi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।