राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने दिसंबर 2024 सेशन के लिए UGC NET की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, परीक्षा 3 से 16 जनवरी 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। UGC NET एग्जाम सिटी सेंटर परीक्षा से 8 दिन पहले जारी की जाएगी। इसकी जानकारी ugcnet.nta.ac.in पर UGC NET 2024 दिसंबर सेशन का विषय और डेट शीट कार्यक्रम जारी किया गया है। हालांकि यह परीक्षा पहले, परीक्षा 1 से 19 जनवरी, 2025 तक होने वाली थी। लेकिन अब यह 01 जनवरी के बजाय 03 जनवरी को शुरू होगी और 19 जनवरी के बजाय 16 जनवरी को समाप्त होगी।
यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम डेट शीट
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी दो शिफ्ट में UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। सुबह की शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी, जबकि शाम की शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस एग्जाम को क्लियर करने पर जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) का पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति, पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के साथ सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और केवल पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश शामिल है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 85 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-यूजीसी नेट परीक्षा स्कोर के आधार पर होगी इस कंपनी में भर्ती, जानें आवेदन और सैलरी से जुड़े डिटेल्स
यूजीसी नेट परीक्षा सिटी स्लिप 2024
NTA अगले सप्ताह UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर सकता है। यह परीक्षा तिथि 08 दिन पहले जारी की जाएगी। अगर आपने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, तो NTA की ऑफिशियल साइट ugcnet.nta.ac.in से जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
यूजीसी नेट परीक्षा सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
- एनटीए या यूजीसी नेट की ऑफिशियल साइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर दिए गए एग्जाम सिटी इनफार्मेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां पर जाकर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल लिखकर स्लिप को डाउनलोड करें।
इसे भी पढ़ें-UGC NET 2024 December: आवेदन करने की लास्ट डेट 10 दिसंबर, जानें इस बार कब और कैसे होगी परीक्षा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों