Instagram New Feature: दुनिया भर में मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स हैं। इसका इस्तेमाल हर उम्र के लोग काफी ज्यादा करते हैं। कोई इंस्टाग्राम को एंटरटेंमेंट के लिए तो कुछ लोग इससे रील्स बना कर पैसे कमाने के लिए भी प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं। हालांकि, आज हम बात कर रहे हैं इंस्टाग्राम के नए अपडेट के बारे में। दरअसल, 240 करोड़ यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम ने अपने पर एक नया अपडेट किया है। इसके अनुसार, अब यूजर अपनी डीपी यानी प्रोफाइल फोटो पर म्यूजिक भी ऐड कर सकेंगे। इंस्टाग्राम ने इस नए फीचर की जानकारी प्रेस रिलीज में दी है। आइए जानते हैं कैसे काम करेगा इंस्टाग्राम का ये नया फीचर।
Instagram का नया फीचर क्या है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया है कि अब यूजर्स अपने प्रोफाइल फोटो पर 30 सेकेंड का म्यूजिक भी ऐड कर सकेंगे। खास बात यह है कि यह म्यूजिक आपकी प्रोफाइल पर स्टोरी की तरह सिर्फ 24 घंटों के लिए नहीं रहेगा, बल्कि यह सालों तक ऐसे ही लगा रहेगा। जब तक आप इसे रिमूव नहीं करेंगे या हटाएंगे नहीं, तब तक यह ऑडियो आपकी इंस्टा प्रोफाइल फोटो के साथ लगा रहेगा। हालांकि, इसे प्रोफाइल फोटो के साथ ऐड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो में म्यूजिक ऐड कैसे कर सकते हैं?
- इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर म्यूजिक ऐड करने के लिए आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना है।
- म्यूजिक ऐड करने से पहले आपको अपना इंस्टाग्राम एप अपडेट कर देना है, ताकि न्यू फीचर आपके अकाउंट में शो करे।
- इसके बाद, फोन में इंस्टाग्राम ऐप खोलकर अपनी प्रोफाइल तक जाएं।
- फिर, Edit profile पर जाना होगा।
- एडिट प्रोफाइल पर जाने के बाद आपको Add music to your profile का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है।
- यहां आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपको अपने मनपसंद का गाना सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें या फिर For You में से कोई एक म्यूजिक का चयन करें।
- इसके बाद गाने का जो हिस्सा या लाइन आपको पसंद है, उसे सेलेक्ट करें।
- ध्यान रहे, आपको उस गाने की 30 सेकेंड की क्लिप सेलेक्ट करनी है।
- सेलेक्ट करते ही आपकी प्रोफाइल पर म्यूजिक दिखने लगेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम ने हाल ही में रील में एक साथ 20 गानों को ऐड करने का नया फीचर भी लॉन्च किया था। वहीं, कंपनी ने स्टीकर में भी म्यूजिक लगाने का विकल्प दिया हुआ है और अब यह अपने करोड़ों यूजर्स को खुश करने के लिए डीपी में गाने ऐड करने का फीचर लेकर आया है।
इसे भी पढ़ें-इस ट्रिक से जानें कितनी जगह खुला है आपका इंस्टाग्राम अकाउंट और तुरंत करें ये काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों