छुप-छुप कर कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल फोटो? इस ट्रिक की मदद से लगाएं पता

आपकी फेसबुक प्रोफाइल किस-किस ने देखी है, इसके बारे में पता लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे?

how to check who is viewing facebook profile

हमारे पोस्ट को देखकर लोग लाइक और कमेंट करते हैं और इससे हमें पता चल जाता है कि हमारा पोस्ट किस-किस ने देखा है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल कौन-कौन देखता है? कभी न कभी तो आपके दिमाग में यह बात जरूर आई होगी। साइबर क्राइम से बचने के लिए पहले से ही सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। ऐसे में हम आज आपको ऐसी ही एक ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से पता लगा पाएंगे की आपकी प्रोफाइल फोटो किस-किस ने देखी है। इस बात का पता लगाने के लिए आपको बस कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे और इसके बाद आपके सामने प्रोफाइल फोटो देखने वाले लोगों की प्रोफाइलआ जाएगी।

किसने देखी आपकी प्रोफाइल फोटो?

आपकी प्रोफाइल फोटो कौन-कौन देख रहा है, इसके बारे में पता लगाने के लिए आपके पास लैपटॉप और कंप्यूटर में से एक चीज जरूर होनी चाहिए। सबसे पहले अपने डेस्कटॉप पर फेसबुक लॉगिन करें। फेसबुक स्टार्ट होने के बाद आप अपनी टाइमलाइन पर राइट क्लिक करें। इसके बाद “View page source" पर क्लिक करें और CTRL+U दबाएं। इतना करने के बाद आप ctrl+f दबाएं और सर्च बार में “BUDDY_ID " टाइप करें। इसके बाद आपको 15 अंकों का कोड मिलेगा। इस कोड को कॉपी करें और ब्राउजर में फेसबुक.कॉम/प्रोफाइल आईडी (15 अंकों का कोड) टाइप करें। ऐसा करने पर उस व्यक्ति की प्रोफाइल खुलेगी जिसने आपकी प्रोफाइल फोटो क्लिक की होगी।

एक ट्रिक की भी ले सकते हैं मदद

पेज सोर्स वाली ट्रिक के अलावा एक और ट्रिक है जिसकी मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल फोटो किसने देखी है। इसके लिए आपको क्रोम एक्सटेंशन इंस्टॉल करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपर व्यूएर फॉर फेसबुक जैसे एक्सटेंशन की मदद से पता लगाया जा सकता है कि आपकी प्रोफाइल फोटो किस-किस ने देखी है।

इसे भी पढ़ेंःजैसलमेर की कलेक्टर बनीं IAS टीना डाबी, जानें उनकी सैलरी और सुविधाओं के बारे में

नोट: क्रोम एक्सटेंशन एक थर्ड पार्टी ऐप है। इसे अपने रिस्क पर डाउनलोड करें।

इस ट्रिक को फॉलो करके आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल किस-किस ने देखी है। आपको इस जानकारी के बारे में जानकर कैसा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Picture Credit: Jagran English
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP