हमारे पोस्ट को देखकर लोग लाइक और कमेंट करते हैं और इससे हमें पता चल जाता है कि हमारा पोस्ट किस-किस ने देखा है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल कौन-कौन देखता है? कभी न कभी तो आपके दिमाग में यह बात जरूर आई होगी। साइबर क्राइम से बचने के लिए पहले से ही सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। ऐसे में हम आज आपको ऐसी ही एक ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से पता लगा पाएंगे की आपकी प्रोफाइल फोटो किस-किस ने देखी है। इस बात का पता लगाने के लिए आपको बस कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे और इसके बाद आपके सामने प्रोफाइल फोटो देखने वाले लोगों की प्रोफाइलआ जाएगी।
आपकी प्रोफाइल फोटो कौन-कौन देख रहा है, इसके बारे में पता लगाने के लिए आपके पास लैपटॉप और कंप्यूटर में से एक चीज जरूर होनी चाहिए। सबसे पहले अपने डेस्कटॉप पर फेसबुक लॉगिन करें। फेसबुक स्टार्ट होने के बाद आप अपनी टाइमलाइन पर राइट क्लिक करें। इसके बाद “View page source" पर क्लिक करें और CTRL+U दबाएं। इतना करने के बाद आप ctrl+f दबाएं और सर्च बार में “BUDDY_ID " टाइप करें। इसके बाद आपको 15 अंकों का कोड मिलेगा। इस कोड को कॉपी करें और ब्राउजर में फेसबुक.कॉम/प्रोफाइल आईडी (15 अंकों का कोड) टाइप करें। ऐसा करने पर उस व्यक्ति की प्रोफाइल खुलेगी जिसने आपकी प्रोफाइल फोटो क्लिक की होगी।
इसे भी पढ़ेंःये हैं पाकिस्तान में रहने वाले सबसे फेमस और अमीर भारतीय, जानिए इनके बारे में
पेज सोर्स वाली ट्रिक के अलावा एक और ट्रिक है जिसकी मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल फोटो किसने देखी है। इसके लिए आपको क्रोम एक्सटेंशन इंस्टॉल करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपर व्यूएर फॉर फेसबुक जैसे एक्सटेंशन की मदद से पता लगाया जा सकता है कि आपकी प्रोफाइल फोटो किस-किस ने देखी है।
इसे भी पढ़ेंःजैसलमेर की कलेक्टर बनीं IAS टीना डाबी, जानें उनकी सैलरी और सुविधाओं के बारे में
नोट: क्रोम एक्सटेंशन एक थर्ड पार्टी ऐप है। इसे अपने रिस्क पर डाउनलोड करें।
इस ट्रिक को फॉलो करके आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल किस-किस ने देखी है। आपको इस जानकारी के बारे में जानकर कैसा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Picture Credit: Jagran English
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।