सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मशहूर ऐप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आज के समय में काफी बढ़ गया है। लोग कई बार इसे फोन के अलावा, दूसरे डिवाइस में भी लॉग इन करते हैं। साथ ही, काम की आपाधापी में अकाउंट को लॉग-आउट करना ही भूल जाते हैं। ऐसे में, आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जाने-अनजाने में कई डिवाइस में खुला हो सकता है, जिसे बंद करना ही एक बेहतर विकल्प होता है।
वैसे तो इंस्टाग्राम अकाउंट की सिक्योरिटी को लेकर आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी ये बहुत ज्यादा जगह ओपन न हो, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसे में हम आपको यहां कुछ टिप्स बताने वाले हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए ये टिप्स बेहद काम की साबित हो सकती है।
इंस्टाग्राम लॉग-इन एक्टिविटी एंड्रॉइड फोन में कैसे करें डिलीट?
- सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।
- अब बॉटम राइट कॉर्नर पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
- इसके बाद, टॉप राइट कॉर्नर पर तीन लाइन वाले मेन्यू आइकन पर जाएं।
- यहां पर आपको एक Account Centre का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है।
- इसके बाद, Password And Security पर क्लिक करें।
- इसके बाद Where You're Logged In के विकल्प पर टैप करें।
- यहां आपको इंस्टाग्राम आईडी के नीचे करंट डिवाइस के अलावा एक्स्ट्रा डिवाइस की जानकारी मिल जाएगी।
- इसके बाद, इंस्टाग्राम आईडी पर टैप करना होगा।
- यहां पर सारे डिवाइस के साथ आपको डेट की डिटेल भी मिलेगी, जब आपने अकाउंट लॉग-इन किया है।
- फिर, Select Devices To Log Out पर टैप करना है।
- इस तरह आप सारे डिवाइस एक-एक कर सेलेक्ट करके Log Out कर सकते हैं।
- ये प्रक्रिया करने के बाद वहां पर आपको सिर्फ आपका करंट डिवाइस पर लॉग-इन नजर आएगा।
इंस्टाग्राम लॉगिन एक्टिविटी आईफोन में कैसे करें डिलीट?
- सबसे पहले आईफोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा।
- अब बॉटम राइट कॉर्नर पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
- फिर टॉप राइट पर तीन लाइन मेन्यू आइकन पर जाकर Account Centre पर टैप करें।
- यहां पर आपको Password And Security का विकल्प दिखेगा, उस पर टैप करना है।
- अब, Where You're Logged In पर क्लिक करना है।
- इसके बाद, इंस्टाग्राम आईडी के नीचे करंट डिवाइस के अलावा आपको एक्स्ट्रा डिवाइस की जानकारी मिल जाएगी।
- अब इंस्टाग्राम आईडी पर टैप करके यहां से सारे डिवाइस की डिटेल देख सकते हैं।
- फिर, Select Devices To Log Out पर टैप करके सारे डिवाइस को एक-एक कर सेलेक्ट करें और Log Out कर दें।
इसे भी पढ़ें-Instagram पर अपनी फोटोज और वीडियोज को ऐसे रखें सुरक्षित
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों