How to Use AI on Gmail: वर्तमान में मेटा एआई का इस्तेमाल न केवल हम सभी वॉट्सऐप से लेकर सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी करते हैं। लेकिन इसके बावजूद आज भी बहुत कम मेल या एप्लीकेशन लिखने के लिए एआई की हेल्प लेते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार हम सोचते हैं कि जितनी समय हम एआई पर अपने प्रॉम्ट को लिखकर, उसके द्वारा भेजे गए मेल को कॉपी पेस्ट करेंगे। उतने समय में हम खुद से ही मेल क्रिएट कर लेंगे। लेकिन आपको बता दें कि अब आप बिना किसी कॉपी पेस्ट के सीधा मेल पर एआई की मदद से अपने कंटेंट तैयार कर सकती हैं। जी हां जी मेल पर। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं,कि जी मेल पर आए एआई फीचर का कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल।
पहले जहां हमें किसी भी बात का उत्तर जानने के लिए Chat GPT या फिर Google पर जाकर सर्च करते थे। वहीं अब आप डायरेक्ट जीमेल पर मौजूद एआई फीचर से अपनी समस्या को दूर कर सकती हैं। बता दें कि ईमेल सर्विस जीमेल पर आया नया फीचर हेल्प मी राइट जोड़ा गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स जेमिनी एआई की मदद से मेल ड्राफ्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- मोबाइल फोन से डिलीट हुए कॉन्टेक्ट नंबर्स Gmail की मदद से करें रिकवर, यहां जानें पूरा प्रोसेस
कई बार मेल पर गुम हुए मैसेज या जरूरी मेल को ढ़ूंढ़ने में घंटों का समय लग जाता है। इसके बावजूद वह मैसेज नहीं मिल पाता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी सिचुएशन होती है, तो बता दें कि आप जीमेल पर आए जेमिनी एआई फीचर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- इस तरह करें एक समय पर कई Gmail Accounts का इस्तेमाल, बेहद आसान है प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।