आज के समय एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट होना आम बात है। इसके साथ ही बिना इस अकाउंट के काम कर पाना भी मुश्किल है क्योंकि ऑफिस से लेकर बच्चों के स्कूल के मैसेज इस पर ही आते हैं। हम सभी प्रोफेशनल और पर्सनल काम को अलग रखने के लिए एक से ज्यादा मेल आईडी का बनाते हैं। लेकिन ऐसे में एक से ज्यादा मेल को एक साथ मैनेज कर पाना काफी मुश्किल होता है। मैसेज चेक करने के लिए अकाउंट को लॉग आउट करना पड़ता है। लेकिन आप अपने स्मार्टफोन में एक साथ कई जीमेल आईडी का उपयोग वो भी बिना किसी परेशानी के कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कि एक साथ दो जीमेल का यूज कैसे कर सकते हैं।
फोन में जीमेल सेटअप करने का आसान तरीका (How to use multiple gmail account)
अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर है तो आप अपने डिवाइस में जीमेल अकाउंट तो सेटअप कर मैनेज कर सकते हैं।
सबसे पहले एंड्ऱॉयड फोन के डिवाइस की होम स्क्रीन के लिए सबसे पहले सेटिंग ऑप्शन पर जाकर अकाउंट पर क्लिक करें।
- इस ऑप्शन को ओपन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर वो सभी अकाउंट नजर आएंगे जहां पर आपने जीमेल को लॉग-इन किया है।
इसे भी पढ़ें- कितना जानते हैं आप जीमेल के इन सीक्रेट फीचर्स के बारे में
- इसके बाद नीचे जाने पर Add Account का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद आगे प्रोसीड करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर दिख रहे ऐप्स की लिस्ट में गूगल का चयन करें।
- यहां पर आपसे फोन की सिक्योरिटी कोड पूछा जाएगा।
- कोड टैप करने के बाद अगली विंडो में जीमेल का पहला पेज दिखेगा। यहां पर मांगी गई जरूरी जानकारी को फिल कर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब टर्म और कंडीशन वाले पेज को एक्सेप्ट करें।
- अब यहां पर ऑटोमैटिकली आपका जीमेल डेटा सिंक हो जाएगा।
- अब सेटिंग में जाकर गूगल पर टैप कर उस पर जीमेल अकाउंट को सिलेक्ट करें जिसे आप ज्यादा समय इस्तेमाल करते हैं।
इसे भी पढ़ें- जीमेल के ईमेल को अब हिन्दी में भी आसानी से किया जा सकता है ट्रांसलेट, यहां जानें ट्रिक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों