BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस में स्टेनोग्राफर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के पद के लिए आवेदन से जुड़ी जानकारी साझा कर दी है। इस भर्ती के तहत खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने का सोच रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको भर्ती से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
स्टेनोग्राफर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता
बिहार पुलिस में स्टेनोग्राफर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा कैंडिडेट के पास कंप्यूटर संचालन में सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा प्रमाण पत्र होना जरूरी है,जो 1 अगस्त 2024 तक को हो।
सिलेक्शन प्रोसेस
ऑफिशियल जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस में स्टेनोग्राफर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के कुल 305 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2025 है। अगर बात करें सिलेक्शन प्रोसेस की तो सबसे पहले लिखित परीक्षा उसके बाद कौशल परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है। इन सभी प्रोसेस को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफर एएसआई के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
आयु-सीमा
अगर बात करें आयु सीमा की तो सामान्य (पुरुष) 18-25 वर्ष और बीसी/ईबीसी (पुरुष) के लिए 18-27 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं बीसी/ईबीसी (महिला) की उम्र 18-28 वर्ष और एससी/एसटी (पुरुष/महिला) 18-30 वर्ष तय की गई है।
बीपीएसएससी स्टेनोग्राफर एएसआई आवेदन शुल्क
अनारक्षित/ईबीसी/बीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है। वहीं एससी/एसटी/महिला/विकलांग श्रेणियों के उम्मीदवारों को 400 रुपये का कम शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या रुपे डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।
बिहार पुलिस स्टेनो एएसआई के लिए कैसे करें आवेदन?
- बिहार पुलिस एसआई एएसआई भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर दिख रहे ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्टर्ड करें।
- आवेदन पत्र में जरूरी जानकारी को भरकर चेक करें।
- इसके बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आखिर में फॉर्म फीस या आवेदन शुल्क जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- एक बार दोबारा से भरे गए फॉर्म को चेक कर आवेदन पत्र जमा कर दें।
- आगे की सेफ्टी के लिए फॉर्म का डाउनलोड कर प्रिंट करें।
इसे भी पढ़ें-SBI में निकली जूनियर एसोसिएट की वैकेंसी, जानें बैंक की नई भर्ती के लिए कैसे और कब कर सकते हैं आवेदन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों