CSBC BP Constable Admit Card Out: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 2024 की तरफ से बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तारीख की घोषणा कर दी गई है। 7 अगस्त, 2024 को परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपने शहर की सूचना डाउनलोड कर सकते हैं। इस लिस्ट में बनाए गए एग्जाम सेंटर के बारे में जानकारी दी गई है। बता दें कि वे अभ्यर्थी जिन्होंने बिहार कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन किया था, वह अपना परीक्षा और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी को आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इस दिन जारी किया जाएगा बिहार कांस्टेबल का एडमिट कार्ड
परीक्षा में शामिल होने उम्मीदवार सीएसबीसी की ऑफिशियल साइट csbc.bih.nic.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही एग्जाम सिटी और जरूरी तारीख के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप प्राप्त करने के लिए आवेदन नंबर के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। परीक्षा का प्रवेश पत्र 31 जुलाई को जारी किया जाएगा। (बिहार शिक्षक भर्ती एडमिट कार्ड)
बता दें कि अलग-अलग तारीख पर होने वाली परीक्षा का अलग-अलग डेट पर एडमिट कार्ड रिलीज किया जाएगा। 11 अगस्त को होने वाले एग्जाम का प्रवेश पत्र 4 अगस्त, 18 को होने वाली परीक्षा का 11 अगस्त और 21 अगस्त के एग्जाम के लिए 14 अगस्त को जारी किए जाएंगे। वहीं 25 अगस्त को होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए 18 और 28 अगस्त के एग्जाम के लिए 21 अगस्त को कार्ड रिलीज किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-अब हिंदी में भी कर सकते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई, जानिए इस IIT कॉलेज में कैसे मिलेगा एडमिशन
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (How to download Bihar constable admit card)
- बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं
- इसके बाद होम पेज पर बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां पर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें
- एडमिट कार्ड को चेक कर उसे डाउनलोड करें।
बिहार कांस्टेबल की परीक्षा कब होगी?
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम अगस्त माह की 7, 11, 18, 21, 25 और 28 तारीख को में आयोजित कराया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 02 बजे और एक शिफ्ट में होगी। बिहार कांस्टेबल एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर पर ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा।
इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम डेट आई सामने, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों