herzindagi
IIT Jodhpur study

अब हिंदी में भी कर सकते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई, जानिए इस IIT कॉलेज में कैसे मिलेगा एडमिशन

आईआईटी जोधपुर ने अब इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी मीडियम में भी बीटेक करने की सुविधाएं दे रहा है। आइए जानते हैं कि इसमें एडमिशन लेने का क्या प्रोसेस है।
Editorial
Updated:- 2024-07-14, 13:00 IST

BTech in Hindi: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना तो कई छात्रों की ख्वाहिश होती है, लेकिन आईआईटी की पढ़ाई इंग्लिश मीडियम में ही होती थी। इसके कारण जो कैंडिडेट हिंदी मीडियम से पढ़े होते थे, वे चाह कर भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं कर पाते थे। अब, उनके लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब छात्र हिंदी मीडियम से भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं। दरअसल, हिंदी मीडियम में बीटेक डिग्री कोर्स आईआईटी जोधपुर ने शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं कि इसमें एडमिशन कैसे मिलेगा। 

कैसे मिलेगा हिंदी से इंजीनियरिंग करने का मौका? 

BTech in Hindi

हिंदी मीडियम से बीटेक में एडमिशन जेईई एडवांस्ड के स्कोर के आधार पर दिया जाएगा। इसके लिए छात्रों से फर्स्ट ईयर की कक्षाएं शुरू होने से पहले ही हिंदी और अंग्रेजी लेक्चरर में से किसी एक को सिलेक्च करने का विकल्प मिलेगा। इसके बाद, हिंदी और अंग्रेजी मीडियम की भाषा प्रेफरेंस के आधार पर दो सेक्शन बनाए जाएंगे। बात इसकी क्लासेस की करें तो इन दोनों सेक्शन को पढ़ाने के लिए एक ही टीचर होंगे। हालांकि, छात्रों के पास सत्र के दौरान सेक्शन को बदलने का भी विकल्प दिया जाएगा। अगर आप हिंदी या अंग्रेजी कुछ भी चेंज करना होगा तो आप आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा, दोनों माध्यमों के लिए छात्रों का समान स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें- अब श्रीमद्भागवत गीता से भी कर सकते हैं मास्टर्स, इग्नू ने लॉन्च किया डिग्री के लिए नया सब्जेक्ट

क्या होगा फायदा?

 BTech from IIT jodhpur

शिक्षा मंत्रालय ने आईआईटी जोधपुर की इस नई पहल को सोशल मीडिया प्लेटफॉरम एक्स पर शेयर करते हुए बताया कि अब कैंडिडेट हिंदी में इंजीनियरिंक की पढ़ाई कर सकते हैं। इस बात की जानकारी भी दी कि आईआईटी जोधपुर अब बी.टेक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में पेश किए जाएंगे। इससे फायदा ये होगा कि छात्रों को दोनों भषाओं में प्रभावी ढंग से सीखने को मौका मिलेगा। इस तरह यह आईआईटी जोधपुर में अधिक समावेशी शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि संस्थान की सीनेट ने 26 जून 2024 को आयोजित 38वीं बैठक और अभिशासक मंडल ने 28 जून को आयोजित बैठक के दौरान मंजूरी प्रदान की थी। हालांकि, कुछ साल पहले केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए हिंदी में इंजीनियरिंग के इस प्रस्ताव को आईआईटी संस्थानों ने विरोध किया था।

इसे भी पढ़ें- आईआईएम बेंगलुरु ने एक नया यूजी कोर्स डिजिटल बिजनेस और एंटरप्रेन्योरशिप किया लॉन्च, जानें कब से शुरू होंगी कक्षाएं

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।