IIM Bangalore UG Course: आईआईएम बेंगलुरु ने एक नया यूजी कोर्स डिजिटल बिजनेस और एंटरप्रेन्योरशिप किया लॉन्च, जानें कब से शुरू होंगी कक्षाएं

आईआईएम बेंगलुरु ने तीन सालों का यूजी कोर्स डिजिटल बिजनेस और एंटरप्रेन्योरशिप लॉन्च किया है और इस प्रोग्राम को शुरू करने वाला यह पहला आईआईएम बन गया है। 

IIM Bangalore Online UG course

व्यवसाय में अपना फ्यूचर देख रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। अगर आप भविष्य में अपना कुछ स्टार्टअप बिजनेस करना चाहते हैं और इसके लिए कोई अच्छी सी कोर्स करने की सोच रहे हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आईआईएम बेंगलुरु ने इस साल डिजिटल बिजनेस और एंटरप्रेन्योरशिप कोर्स लॉन्च किया है।

आपको बता दें, यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जिसकी अवधि 3 वर्ष की है। अगर आप ये कोर्स करना चाहते हैं, तो अभी इस प्रोग्राम के लिए आईआईएम बेंगलुरु की ओर से ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस भी चल रही है। 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स तय तिथियों के भीतर इस प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं। आइए आगे जानते हैं कि इसकी कक्षाएं कब से शुरू होंगी। साथ ही, अप्लाई करने के प्रोसेस को भी जानेंगे।

कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

  • इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट dbe.iimb.ac.in पर जाकर Apply लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Register Now लिंक पर क्लिक करके ये प्रोसेस कंप्लीट करना होगा।
  • इसके बाद अगले स्टेप में स्टूडेंट्स को Pay Now लिंक पर क्लिक करके फीस जमा करनी होगी।
  • आखिरी स्टेप में अभ्यर्थियों को Application form लिंक पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर देना है।

पहला संस्थान बना आईआईएम बेंगलुरू

IIM Bangalore UG Course in hindi

आईआईएम बेंगलुरु डिजिटल व्यवसाय और उद्यमिता के लिए यूजी कोर्स पाठ्यक्रम शुरू करने वाला पहला आईआईएम संस्थान बन गया है। जानकारी के लिए बता दें कि आईआईएमबी के उद्यमिता क्षेत्र के वरिष्ठ संकाय प्रोफेसर सुरेश भागवतुला इस पाठ्यक्रम के निदेशक होंगे। आईआईएम के इस कोर्स से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-IIT-IIM Free Courses: बहुत से लोग नहीं जानते फ्री में महंगा कोर्स करने की यह ट्रिक

कब से शुरू होंगी कक्षाएं?

डिजिटल बिजनेस और एंटरप्रेन्योरशिप कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उपर्युक्त विधि द्वारा जो भी स्टूडेंट्स इसमें प्रवेश लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस प्रोग्राम के लिए संस्थान की ओर से कक्षाएं सितंबर 2024 से शुरू की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें-अब श्रीमद्भागवत गीता से भी कर सकते हैं मास्टर्स, इग्नू ने लॉन्च किया डिग्री के लिए नया सब्जेक्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP