IGNOU Degree Course: अब श्रीमद्भागवत गीता से भी कर सकते हैं मास्टर्स, इग्नू ने लॉन्च किया डिग्री के लिए नया सब्जेक्ट

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने श्रीमद्भागवत गीता में एमए डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है। यह ओपन और डिस्टेंस लर्निंग वालों के लिए जुलाई 2024 से उपलब्ध हो जाएगा।

Indira Gandhi National Open University

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने एमए डिग्री प्रोग्राम में श्रीमद्भागवत गीता को शामिल किया है। यानी कि अब आप इग्नू से गीता से मास्टर्स कर सकते हैं। खास बात यह है कि ये कोर्स ओडीएल मोड में भी जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक विश्व के किसी भी विश्वविद्यालय में श्रीमद्भागवत गीता को लेकर कोई डिग्री प्रोग्राम नहीं था। यहां तक कि हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका में भी इसके सर्टिफिकेट या डिप्लोमा ही संचालित है। भारत के भी कई विश्वविद्यालय में गीता पाठ्यक्रम में तो शामिल है, लेकिन यह केवल सर्टिफिकेट या डिप्लोमा तक ही सीमित थे। अब जाकर इग्नू की तरफ से भगवद्गीता में एमए प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। इसी के साथ आइए इसके फी स्ट्रक्चर आदि के बारे में भी जान लेते हैं।

सिर्फ हिंदी मीडियम में उपलब्ध है ये प्रोग्राम

MA In Bhagvad Geeta

इग्नू द्वारा लॉन्च इस प्रोग्राम का पूरा नाम एमए भगवद्गीता अध्ययन है। आपको बता दें, यह पाठ्यक्रम कई विश्वविद्यालय के कुलपति और आचार्यों की सन्निधि में प्रोफेसर देवेश कुमार मिश्र ने डिजाइन और विकसित किया है। उन्हें ही इस प्रोग्राम का कोऑर्डिनेटर भी बनाया गया है। फिलहाल इग्नू में गीता से एमए करने का यह प्रोग्राम हिंदी मीडियम में उपलब्ध है। आने वाले समय में इसे इंग्लिश मीडियम में भी पढ़ाया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रोफेसर देवेश कुमार मिश्र ने बीते 3 वर्षों में एम ए ज्योतिष, एम ए हिंदू अध्ययन, एम ए वैदिक अध्ययन, वास्तुशास्त्र में पीजी डिप्लोमा, संस्कृत संभाषण में प्रमाण पत्र कार्यक्रम जैसे कार्यक्रमों का संचालन किया है। वे इन सभी कार्यक्रमों के कोऑर्डिनेटर हैं।

श्रीमद्भागवत गीता से एमए करने में कितनी लगेगी फीस?

इस प्रोग्राम को करने के लिए छात्रों को 12 हजार 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एक साल की फीस की बात करें तो कैंडिडेट को 6300 रुपये देनी होगी। कोर्स करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। बता दें कि यह प्रोग्राम कुल 80 क्रेडिट का है।

इसे भी पढ़ें-घर में है श्रीमद्भागवत गीता तो जरूर करें इन नियमों का पालन, वरना दुखों से घिर जाएगा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Ignou Official Website, Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP