herzindagi
police inspector

पुलिस इंस्पेक्टर को मिलती है कितनी सैलरी? जानें

क्या आपने कभी सोचा है कि पुलिस इंस्पेक्टर कि एक महीने की सैलरी कितनी होती है? इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-29, 15:14 IST

छोटे बच्चे बड़े होकर क्या बनोगे इस सवाल के जवाब में अक्सर पुलिस ही बोलते हैं। हर साल हजारों-लाखों बच्चे पुलिस में निकलने वाली अलग-अलग भर्ती के लिए आवेदन भी देते हैं। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल आते हैं कि आखिर एक पुलिस इंस्पेक्टर कितना कमा लेता है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो पढ़ें पूरा आर्टिकल।

पुलिस इंस्पेक्टर की सैलरी

how much police inspector earn

पुलिस इंस्पेक्टर का पद हासिल करने पर आपको ना सिर्फ सैलरी बल्कि इसके साथ-साथ और भी ढेर सारी सुविधाएं मिलती हैं। इंस्पेक्टर के कितने पद पर और कहां भर्ती हो रही है इस बात पर भी निर्भर करता है कि सैलरी कितनी होगी। आमतौर पर एक पुलिस इंस्पेक्टर की सैलरी 90 हजार से 1 लाख रुपये तक हो सकती है। सैलरी के अलावा गाड़ी जैसी और भी कई सुविधाएं मिलती हैं।

इसे भी पढ़ेंःअपनी पहली सैलरी मिलने पर करें ये 3 जरूरी काम

सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है

सब इंस्पेक्टर यानि एसआई की सैलरी भी काफी अच्छी होती है। 12वी और ग्रेजुएशन क्लियर करके आप एसआई के पद पर कार्य कर सकते हैं। एसआई की सैलरी 3 पार्ट में डिवाइड होती है जिसमें बेसिक पे, ग्रेड पे और एचआरए शामिल है। अलग-अलग राज्य में सब इंस्पेक्टर की सैलरी का स्केल अलग है, लेकिन आमतौर पर सब इंस्पेक्टर की सैलरी 20 से 35 हजार की बीच होती है।

मिलती हैं कई सुविधाएं

police inspector salary details know here

पुलिस में काम करने वाले कर्मियों को सैलरी के अलावा और भी कई सुविधाएं मिलती हैं। इसमें महंगाई भत्ता, किराया भत्ता, परिवहन भत्ता और व्यावसायिक भत्ता जैसी सुविधाएं शामिल हैं। बता दें कि सरकारी नौकरी के अलग-अलग पोस्ट के लिए ग्रेड निर्धारित किए गए होते हैं और इन्ही ग्रेड के हिसाब से किसी पुलिसकर्मी की सैलरी निर्धारित होती है। (सुपर मॉडल से लेकर बाइकर और नेशनल लेवल की बॉक्सर हैं ये पुलिस ऑफिसर)

इसे भी पढ़ेंःजैसलमेर की कलेक्टर बनीं IAS टीना डाबी, जानें उनकी सैलरी और सुविधाओं के बारे में

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram, Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।