छोटे बच्चे बड़े होकर क्या बनोगे इस सवाल के जवाब में अक्सर पुलिस ही बोलते हैं। हर साल हजारों-लाखों बच्चे पुलिस में निकलने वाली अलग-अलग भर्ती के लिए आवेदन भी देते हैं। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल आते हैं कि आखिर एक पुलिस इंस्पेक्टर कितना कमा लेता है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो पढ़ें पूरा आर्टिकल।
पुलिस इंस्पेक्टर की सैलरी
पुलिस इंस्पेक्टर का पद हासिल करने पर आपको ना सिर्फ सैलरी बल्कि इसके साथ-साथ और भी ढेर सारी सुविधाएं मिलती हैं। इंस्पेक्टर के कितने पद पर और कहां भर्ती हो रही है इस बात पर भी निर्भर करता है कि सैलरी कितनी होगी। आमतौर पर एक पुलिस इंस्पेक्टर की सैलरी 90 हजार से 1 लाख रुपये तक हो सकती है। सैलरी के अलावा गाड़ी जैसी और भी कई सुविधाएं मिलती हैं।
इसे भी पढ़ेंःअपनी पहली सैलरी मिलने पर करें ये 3 जरूरी काम
सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है
सब इंस्पेक्टर यानि एसआई की सैलरी भी काफी अच्छी होती है। 12वी और ग्रेजुएशन क्लियर करके आप एसआई के पद पर कार्य कर सकते हैं। एसआई की सैलरी 3 पार्ट में डिवाइड होती है जिसमें बेसिक पे, ग्रेड पे और एचआरए शामिल है। अलग-अलग राज्य में सब इंस्पेक्टर की सैलरी का स्केल अलग है, लेकिन आमतौर पर सब इंस्पेक्टर की सैलरी 20 से 35 हजार की बीच होती है।
मिलती हैं कई सुविधाएं
पुलिस में काम करने वाले कर्मियों को सैलरी के अलावा और भी कई सुविधाएं मिलती हैं। इसमें महंगाई भत्ता, किराया भत्ता, परिवहन भत्ता और व्यावसायिक भत्ता जैसी सुविधाएं शामिल हैं। बता दें कि सरकारी नौकरी के अलग-अलग पोस्ट के लिए ग्रेड निर्धारित किए गए होते हैं और इन्ही ग्रेड के हिसाब से किसी पुलिसकर्मी की सैलरी निर्धारित होती है। (सुपर मॉडल से लेकर बाइकर और नेशनल लेवल की बॉक्सर हैं ये पुलिस ऑफिसर)
इसे भी पढ़ेंःजैसलमेर की कलेक्टर बनीं IAS टीना डाबी, जानें उनकी सैलरी और सुविधाओं के बारे में
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram, Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों