जब किसी व्यक्ति को पहली सैलरी मिलती है तो मन में खुशी की लहर उठ जाती है और उसका मन अपनी हर ख्वाहिश को पूरा करने का होता है। पहली सैलरी से लोग दुनिया जहां की चीजें खरीदें लगते हैं जो उनकी जरूरत भी नहीं होती है, लेकिन आप अपनी पहली सैलरी से भविष्य को भी सुरक्षित कर सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि पहली सैलरी मिलने पर आपको कौन-कौन से जरूरी काम करने चाहिए।
1)इंश्योरेंस लीजिए
इंश्योरेंस आज के समय में जरूरी चीज है। जब आपको पहली सैलरी मिलें तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपकी बढ़ती जरूरतों के साथ-साथ इंश्योरेंस कराना भी बहुत जरूरी है। अगर आप इंश्योरेंस लेती हैं तो इससे आप किसी बड़ी मुसीबत के समय आर्थिक सहायता मिल सकती हैं। इंश्योरेंस में आपको हर महीने एक छोटी सी रकम प्रीमियम के रूप मे जमा करनी होगी। अगर आप युवावस्था में हैं और एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदती हैं तो आपको कम प्रीमियम पर ज्यादा कवरेज मिलेगा, जिसमें बीमारियां भी ज्यादा कवर होंगी। वहीं, अगर आप जितनी ज्यादा देरी करेंगे उतना ही ज्यादा आपको प्रीमियम देना पड़ेगा। इसके अलावा आपको पूरे नियम जानकर इंश्योरेंश लेना चाहिए।
2) निवेश करना है जरूरी
आपको अपनी सैलरी सिर्फ एक जगह निवेश नहीं करनी चाहिए। आपको अपने पैसे अलग-अलग जगह निवेश करना चाहिए। आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने के अलावा पैसों को बचाकर रियल स्टेट और बाकी अन्य चीजों में भी निवेश कर सकती हैं।(सैलरी नेगोशिएशन के क्या होते हैं फायदे व नुकसान, जानिए) अगर आप कम उम्र में निवेश करती हैं तो आपको इक्विटी लिंक स्कीम में निवेश करना चाहिए ताकि आपको अपने निवेश पर बेहतर रिटर्न मिल सके।
3)इमरजेंसी फंड बनाएं
आपको अपनी पहली सैलरी से इमरजेंसी फंड के लिए सेविंग्स करनी चाहिए। यह इमरजेंसी फंड आपके कम से कम 6 महीने की सैलरी के बराबर होना चाहिए। इससे आपको बुरे वक्त से निपटने में मदद मिलेगी और आपको किसी अन्य व्यक्ति से आर्थिक सहायता मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे जरूर पढ़ें-नई नौकरी ढूंढते वक्त होने लगी है टेंशन, तो नॉर्मल रूटिन में शामिल करें ये 7 काम
पहली सैलरी मिलने पर आपको इन 3 जरूरी कामों को जरूर करना चाहिए ताकि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों