आज के समय में महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं फिर चाहे वो कोई भी क्षेत्र क्यों ना हो। हर तरफ महिलाओं ने अपना परचम लहराया हुआ है। पूरी मेहनत और लगन से महिलाएं हर किसी से आगे बढ़ रही हैं और देश का नाम गर्व से ऊंचा कर रही हैं।
ऐसा ही कुछ सिक्किम की रहने वाली एक्शा हंगमा सुब्बा ने करके दिखाया है। उन्होंने अपनी मेहनत से सभी महिलाओं को एक मिसाल पेश की है। आपको बता दें कि उनका नाम ईक्षा केरुंग भी है। वह एक पुलिस ऑफिसर होने के साथ-साथ एक नेशनल लेवल की बॉक्सर, बाइकर और एक सुपर मॉडल भी हैं लेकिन उन्होंने कैसे यह सब कुछ अपने जीवन में हासिल किया है इसके बारे में हम आपको बताएंगे।
सबसे पहले आपको बता दें कि एक्शा हंगमा सुब्बा सिक्किम की रहने वाली हैं और उन्होंने साल 2019 में पुलिस विभाग में अपनी प्रोफेशनल लाइफ शुरू की थी। आपको बता दें कि वह सिर्फ 19 साल में ही पुलिस ऑफिसर बनी थी। एक्शा हंगमा को मॉडलिंग का भी शौक था इसलिए उन्होंने एक रियलिटी टीवी शो के लिए ऑडिशन भी दिया था।
जिसके बाद उन्होंने उस शो में टॉप 9 में जगह बनाई। यही नहीं उन्होंने एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2 में भी भाग लिया था जिसके बाद उन्हें टॉप के कंटेस्टेंट में भी चुना गया था। इस तरह से उन्होंने मॉडलिंग में भी खूब नाम कमाया और अभी भी मॉडलिंग को अपनी लाइफ का एक अहम हिस्सा बनाकर चल रही हैं।
इसे भी पढ़ेंः जानें IAS अधिकारियों को मिलती हैं कौन-कौन सी सुविधाएं
आपको बता दें कि एक्शा हंगमा ने सिर्फ मॉडलिंग में अपना नाम नहीं कमाया है बल्कि वह नेशनल लेवल की बॉक्सर भी हैं। साथ ही वह एक बहुत बेहतरीन बाइकर भी हैं। उनकी खूबियों की वजह से और मल्टी टैलेंटेड होने के कारण उनसे सिक्किम की कई लड़कियां भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें:सेमीफाइनल्स में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, लोगों को याद आया 'चक दे' मोमेंट
आपको बता दें कि एक्शा हंगमा सुब्बा कई सारी फोटो और वीडियो भी डालती हैं जिस पर उनके फॉलोअर्स कई कमेंट करते हैं। आपको बता दें कि एक्शा हंगमा की प्रतिभा को लेकर ट्वीट करते हुए भारतीय कारोबारी आनंद महिंद्रा ने भी उनकी तारीफ की है और उन्हें 'वंडर वुमन' नाम से सुशोभित किया हैं।
भारत की इस बेटी को देखकर देश की हर बेटी ये सीख सकती है कि अपने पंखों को उड़ान देने से घबराना नहीं चाहिए और अपनी मेहनत से कैसे लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।