रोजमर्रा की जिंदगी में इंग्लिश के कुछ शब्द इस तरह हमारी जुबान पर रहते हैं कि हम बिना कुछ सोचे समझे बस उसे बोलते आ रहे हैं। हालांकि, उनमें से कई शब्द ऐसे भी होते हैं, जिनका कोई मतलब ही नहीं होता है, लेकिन फिर भी हम उसे बोल रहे हैं। इसके अलावा, कुछ वाक्य तो ऐसे भी हैं, जिसे हम रोजाना बोलने में इस्तेमाल तो करते हैं, मगर उसका अर्थ से कोई लेना-देना नहीं होता है या फिर कुछ ऐसे भी शब्दों को भी हम बोलते हैं, जिसका हमें मतलब भी नहीं पता होता है। ऐसी स्थिति में हम उन्हें गलत सेंस में यूज करने लगते हैं। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे ही Phrases के बारे में बताएंगे, जिसे आप भी शायद गलत ही बोलते होंगे।
अमूमन हम बोलचाल की भाषा में First Come First Serve बोलते हैं, जिसका मतलब होता है कि जो पहले आया है वो बाद में आने वालों को सर्व करेगा। ऐसे में ये बोलना ही गलत है। अगर आप इसे सही और सटीक बोलना चाहते हैं, तो आपको First Come First Served बोलना चाहिए। इसका सही मतलब है कि पहले आने वाले को सबसे पहले सर्व किया जाएगा। इस तरह बस एक अल्फाबेट आपकी अंग्रेजी वाक्य को बिगाड़ देता है।
अक्सर हम कॉलेज या स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद को उस कॉलेज का पास आउट बताते हैं, जबकि ऐसा बोलना ही नहीं है। अगर आप किसी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर चुके हैं, तो आपको वहां का ग्रेजुएट कहा जाएगा। Pass Out वाक्य ही गलत है। इसका असली मतलब कुछ समय के लिए बेहोश होना होता है।
कई लोग किसी बात पर Discuss About वाक्य का इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि Let’s discuss about political parties. यहां आपने डिस्कस अबाउट एक साथ इस्तेमाल किया है, जो कि बिल्कुल गलत है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि Discuss About जैसा कोई वाक्य होता ही नहीं है। Discuss का मतलब ही होता है- किसी के बारे में बात करना। ऐसे में, डिस्कस के बाद आपको अलग से About शब्द लगाने की जरूरत ही नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें- बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के लिए अपनाएं ये 5 शानदार टिप्स
हम सभी हिंदी में किसी का नाम पूछने के लिए कहते हैं- आपका शुभ नाम क्या है? इसी तरह जब हम इंग्लिश में किसी का नाम पूछते हैं तो उसी वाक्य का अनुवाद करते हुए What is your good name पूछ लेते हैं। हालांकि, यह बिल्कुल गलत है। इसका सही और सटीक सवाल What is your name ही है।
इसे भी पढ़ें- ऐसे डालें English बोलने की आदत, सीखने में नहीं लगेंगे ज्यादा दिन
हम अक्सर इंग्लिश के वाक्य बोलते वक्त एक और कॉमन गलती करते हैं और वो है- Kindly Revert वाक्य का इस्तेमाल करना। इसको हम रिप्लाई यानी कि जवाब पाने के अर्थ में बोलते हैं, जो कि सही अर्थ नहीं है। रिवर्ट का मतलब होता है- अपनी पुरानी स्थिति में वापस आना। इसलिए रिप्लाई के लिए Kindly Revert वाक्य का प्रयोग करना बिल्कुल गलत है।
इसे भी पढ़ें- घर बैठे Spoken English सिखने के लिए अपनी Daily Routine में करें ये 4 आदतें शामिल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।