herzindagi
image

भुने हुए जीरे को काले नमक के साथ खाने से मिल सकते हैं ये 3 फायदे

जीरा और काला नमक किचन के अहम मसालें हैं। लेकिन, क्या आपको मालूम है कि भूने हुए जीरे को काले नमक के साथ खाने से क्या होता है।
Editorial
Updated:- 2025-01-23, 15:53 IST

सेहतमंद रहने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं, अलग-अलग नुस्खों का सहारा लेते हैं, चाहे वह घरेलू उपाय हो या फिर कोई नया ट्रेंड चल रहा हो। कभी जड़ी बूटियां से बने नुस्खे, तो कभी हर्बल ड्रिंक, हर चीज का अपना अपना महत्व होता है। ऐसे ही एक नुस्खे के बारे में हम आपसे जानकारी साझा कर रहे हैं, यह बेहद साधारण है, लेकिन काफी प्रभावी नुस्खा है ,जो आपकी सेहत को दुरुस्त कर सकता है। इस आर्टिकल में हम भुने हुए जीरे और काला नमक को एक साथ खाने के फायदे के बारे में जानेंगे।

भुने हुए जीरे को काला नमक के साथ खाने से क्या होता है?

ROASTED CUMIN WITH BLACK SALT

भुना हुआ जीरा और काला नमक एक साथ खाने से इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद मिल सकती है। जीरा में एंटीऑक्सीडेंट सहित और भी कई सारे तत्व पाए जाते हैं, जिससे संक्रमण से बचाव होता है।

अपच और गैस की समस्या हो जाए तो आप जीरा और काला नमक का सेवन कर सकते हैं। यह पाचन क्रिया को उत्तेजित करता है, इसमें मौजूद फाइबर अपच की स्थिति में पेट दर्द और ऐंठन को कम करने में मदद करते हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पेट की सूजन को दूर करते हैं।

जीरा और काला नमक का मिश्रण मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है,इससे कैलोरी बर्न करने की प्रक्रिया तेज होती है। इसमें एंटी ओबेसिटी गुण होते हैं जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें-स्मोकिंग से फेफड़े ही नहीं, किडनी को भी हो सकता है नुकसान

कैसे करें सेवन

benefits OF ROASTED JEERA AND KALA NAMAK

  • सबसे पहले जीरा को तवे पर रोस्ट कर लें।
  • अब इसका पाउडर बना लें।
  • एक कंटेनर में जीरा पाउडर और काला नमक डाल कर स्टोर कर लें।
  • आप इसे पानी के साथ ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में रोज दो खजूर खाने से क्या होता है ?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।