फैटी लिवर वाले भूलकर भी ना पिएं ये ड्रिंक्स

फैटी लिवर एक गंभीर समस्या है, इस समस्या में सही खान पान जरूरी होता है, अगर आप को भी फैटी लिवर की समस्या है तो आप को इन ड्रिंक्स को पीने से बचना चाहिए।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-09-18, 16:11 IST
image

फैटी लिवर एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, इसमें लीवर में वसा का अत्यधिक संचय हो जाता है। यह उन लोगों को ज्यादा प्रभावित करती है वजन ज्यादा होता है और जिन्हें मधुमेह की शिकायत होती है। यह आमतौर पर दो प्रकार की होती है अल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज और नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज। इसे नियंत्रित करने के लिए सही खानपान और लाइफस्टाइल का चुनाव बेहद जरूरी होता है। कुछ पेय पदार्थ लिवर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। आइए जानते हैं उन ड्रिंक के बारे में जिन्हें फैटी लिवर वाले लोगों को नहीं पीना चाहिए। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट आइना सिंघल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दे रही हैं।

फैटी लिवर वाले भूलकर भी ना पिएं ये ड्रिंक्स

  • फैटी लीवर के मरीज को मीठे सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन नहीं करना चाहिए, इसमें बहुत ज्यादा चीनी की मात्रा होती है जो लीवर में वसा जमा कर सकती है और सूजन बढ़ा सकती है।
  • इस समस्या में शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए। शराब पीने से लिवर की कोशिकाएं खराब हो सकती है और फैटी लिवर की बीमारी और भी ज्यादा बढ़ सकती है।
  • एनर्जी ड्रिंक को लोग बहुत ही फायदेमंद समझते हैं, लेकिन उसमें कैफीन और चीनी की मात्रा बहुत अधिक होती है जो लीवर पर दबाव डाल सकती है और वसा जमा करने में मदद कर सकती है।
fatty liver image
  • फैंसी कॉफी में भी बहुत सारी चीनी और क्रीम होती है जो लीवर के लिए हानिकारक होती है। इसे पीने से भी बचना चाहिए।
  • मीठे फलों के जूस लोगों को स्वस्थ लगते हैं, लेकिन फलों के जूस में भी उच्च मात्रा में चीनी होती है जो लीवर में वसा जमा कर सकती है।
  • स्पोर्ट्स ड्रिंक का सेवन भी नहीं करना चाहिए। यह अक्सर ज्यादा चीनी और एडिटिव्स से भरे होते हैं, जो समय के साथ लीवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • फ्लेवर वाले पानी में भी अतिरिक्त चीनी और आर्टिफिशियल सामग्री होती है जो लीवर को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है।

यह भी पढ़ें-Expert Tips: रोज दही खाने से होंगे ये 5 लाभ

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP