भारत देश के हर कोने में आपको कदम-कदम पर अनेकों मंदिर मिल जाएंगे। सनातन धर्म में आस्था रखने वाले हिंदू यहां हर रोज पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के आलावा भी बहुत से मुस्लिम आबादी वाले देशों में भी हिन्दुओं के अनेकों शानदार मंदिर हैं। इन देशों में बसी हिंदू आबादी अपनी धार्मिक आस्था को बनाए रखने के लिए यहां रोजाना पूजा- पाठ करते हैं। यह मंदिर सिर्फ लोगों की आस्था का केंद्र ही नहीं बल्कि ये सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक सहिष्णुता के प्रतीक माने जाते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ मुस्लिम बहुल देशों के नाम बताने जा रहे हैं। जहां भव्य हिंदू मंदिर स्थापित हैं।
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी यानि अबू धाबी में कई हिंदू मंदिर हैं। पिछले साल 14 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बीएमएस मंदिर का उद्घाटन किया था। यह पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है। इस मंदिर की अद्भुत वास्तुकला आपका मन मोह लेगी। इसके अलावा अबू धाबी में साईं बाबा और शिव मंदिर भी है।
ये भी पढ़ें: विश्व के प्रसिद्ध इन अद्भुत हिन्दू मंदिरों के बारे में कितना जानते हैं आप?
मलेशिया में मुस्लिम धर्म के लोगों की आबादी ज्यादा हैं, लेकिन इसके अलावा इस देश में हिंदू और तमिल धर्म के लोग भी निवास करते हैं। मलेशिया के कुआलालंपुर में आपको सालों पुराना श्री महामारीम्मन हिंदू मंदिर देखने को मिल जाएगा। इस मंदिर पर उभरी हुई आकृतियां बेहद अनोखी लगती हैं। इसके अलावा यहां श्री वीरा हनुमान मंदिर भी है।
इंडोनेशिया में भी आपको बहुत से शानदार और प्राचीन हिंदू मंदिर स्थित हैं। इस देश में भी इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या अधिक है। यहां देश का सबसे बड़ा और पुराना हिंदू मंदिर प्रम्बानन है, जो कि सेंट्रल जावा में बना हुआ है। इसके अलावा यहां तनाह लोत मंदिर, सिंघसरी शिव मंदिर, पुरा तमन सरस्वती मंदिर और तनाह लोत मंदिर जैसे अनेकों मंदिर हैं।
पाकिस्तान में जाहिर सी बात है मुस्लिम आबादी अधिक है, लेकिन यहां भी कई हिंदू मंदिर बने हुए हैं। यहां पंचमुखी हनुमान मंदिर सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। इसके अलावा पाकिस्तान के चकवाल जिले में कटासराज मंदिर भी है। यह शिव जी का सबसे प्राचीन मंदिर है।
इसके अलावा ओमान, बांग्लादेश, बहरीन, अफगानिस्तान और लेबनान जैसी मुस्लिम बहुल देशों में भी अनेकों हिंदू मंदिर बने हुए हैं। यहां देशी-विदेशी मेहमान हर रोज दर्शन करने पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें: इस देश में हुआ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन, जानें इससे जुड़ी 5 बातें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।