इस देश में हुआ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन, जानें इससे जुड़ी 5 बातें

यह हिंदू मंदिर, स्वामीनारायण अक्षरधाम, एकता, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।

swaminarayan akshardham second largest hindu temple

आपको यह जानकर काफी हैरानी हो रही होगी कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू भारत में नहीं बल्कि विदेश में बना है। इतना ही नहीं दुनिया का पहला सबसे बड़ा मंदिर भारत में नहीं लगभग 4800 किलोमीटर दूर कंबोडिया में स्थित है।

लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हिंदू मंदिर के बारे में बात करेंगे। क्योंकि हाल ही में 8 अक्टूबर 2023 को न्यू जर्सी में इसका उद्घाटन किया गया है।

बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर

swaminarayan akshardham hindu temple new jersey

मंदिर का नाम बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर है, जो न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर से लगभग 90 किमी दक्षिण में बनाया गया है। यह वाशिंगटन डीसी से लगभग 289 किमी दूर बना है।

मंदिर के ब्रह्मकुंड में एक पारंपरिक भारतीय बावड़ी स्थित है, जिसमें भारत समेत 50 अमेरिकी राज्यों की पवित्र नदियों का जल और दुनियाभर से 300 से ज्यादा जलाशयों का पानी डाला गया है।(राम मंदिर के लिए 400 किलो का ताला)

इसे भी पढ़ें-Diwali 2023: मध्यप्रदेश का अनोखा मंदिर, यहां भगवान राम की नहीं होती पूजा, सीता माता को पूजते हैं लोग

मंदिर की 5 बड़ी बातें

  • इस मंदिर को बनाने में लगभग 12 हजार से ज्यादा मजदूरों ने मिलकर बनाया है।
  • अंकोरवाट का पुराना नाम यशोधरपुर था। इस मंदिर में आपको भगवान विष्णु की मूर्ति देखने को मिलेगी।
  • 185 एकड़ में बना यह मंदिर साल 2011 से बनना शुरू हुआ था और 12 साल में बनकर तैयार हुआ था।(खजुराहो में स्थित हैं यह हिन्दू मंदिर)

  • इस मंदिर को हिंदू धर्मग्रंथों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यहां आपको प्राचीन भारतीय संस्कृति से जुड़ी 10,000 से अधिक मूर्तियां और प्रतिमाएं देखने को मिल जाएगी।
  • मंदिर के दीवारों को इस तरह से तैयार किया गया है कि 1000 सालों तक इसे कुछ नहीं होगा।
  • मंदिर के हर पत्थर चूना पत्थर, गुलाबी बलुआ पत्थर, संगमरमर और ग्रेनाइट से मिलाकर बनाए गए हैं। इस तरह के पत्थर हर तरह के मौसम का आसानी से सामना कर लेते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP