घूमना हम सभी को बेहद अच्छा लगता है। अक्सर हम विदेशों में ट्रिप की प्लानिंग करते हैं और ऐसे में मलेशिया को एक बेहतरीन ट्रैवल डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां पर घूमने का अपना एक अलग ही आनंद है। कुआलालंपुर जैसे शहर में घूमने से लेकर लैंगकावी के बीच पर रिलैक्स करने तक, मलेशिया में हर किसी के लिए कुछ ना कुछ जरूर है। अगर आपको ट्रेकिंग करना अच्छा लगता है तो ऐसे में बोर्नियो के हरे-भरे रेनफोरेस्ट में ट्रेकिंग प्लान कर सकते हैं। यहां पर घूमते हुए आपको इस देश के लाजवाब भोजन, त्योहारों और परंपराओं को भी करीब से देखने का अवसर मिलता है।
लेकिन दूसरे देश में जाकर आपको किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करें। फिर चाहे बात स्मार्ट पैकिंग की हो या फिर वहां के मौसम की जांच करने की, ये छोटे-छोटे टिप्स आपकी ट्रिप को अधिक आरामदायक और मजेदार बनाएंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपनी मलेशिया ट्रिप पर ध्यान में रखना चाहिए-
लोकल फूड को जरूर करें ट्राई
जब आप मलेशिया में हैं तो आपको वहां के लोकल फूड को जरूर ट्राई करना चाहिए। इसके बिना आपकी ट्रिप अधूरी ही रह जाएगी। दरअसल, मलेशियाई फूड मलय, चाइनीज और भारतीय स्वादों का एक बेहतरीन मिश्रण है। हालांकि, यह थोड़ा मसालेदार हो सकता है, इसलिए आपको थोड़ा ध्यान देने की जरूरत हो सकती है। जब आप यहां पर हैं तो आपो नासी लेमक, लक्सा और सटे जैसी डिशेज को ज़रूर आज़माना चाहिए।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमाल
मलेशिया को बेहतर तरीके से एक्सपीरियंस करने के लिए आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट या ग्रैब जैसे राइड-शेयरिंग ऐप आदि का इस्तेमाल करने पर विचार करना चाहिए। कुआलालंपुर जैसे शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करके आप शहर को बेहतरीन तरीके से एक्सप्लोर कर सकते हैं। साथ ही, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में घूमना पॉकेट फ्रेंडली भी है। यहां पर घूमने के लिए आप एमआरटी, एलआरटी और बस आदि का उपयोग कर सकते हैं।
कैश करें कैरी
अमूमन लोग जब घूमने जाते हैं तो अक्सर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मलेशिया में घूमते समय आपको कैश भी जरूर कैरी करना चाहिए। मलेशिया के ज़्यादातर शहरी इलाकों में क्रेडिट कार्ड स्वीकार किए जाते हैं, लेकिन छोटे शहरों, ग्रामीण इलाकों या बाज़ारों में अभी भी नकद ही चलन में है। इसलिए, आप घूमते समय कैश कैरी करना ना भूलें। आप अपने साथ कुछ मलेशियाई रिंगिट ज़रूर रखें, खास तौर पर स्ट्रीट फ़ूड और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते समय आपको इसकी जरूरत पड़ेगी।
बेहतरीन जगहों को करें एक्सप्लोर
मलेशिया में घूमते समय आपको एक ट्रैवल बकिट लिस्ट जरूर बनानी चाहिए। मलेशिया में आपको लेगोलैंड, जॉर्ज टाउन और बीचेस आदि को जरूर देखना चाहिए। इसके अलावा, आपको कुआलालंपुर में घूमने से लेकर लैंगकावी को एक्सप्लोर करना चाहिए। इतना ही नहीं, आप मलक्का की यात्रा करना न भूलें, जहां आप लाल लाह की इमारतों को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Chocolate Hills: एक ऐसी जगह जिसे पूरी दुनिया चॉकलेट हिल्स के नाम से जानती है, क्या आप यहां घूमना चाहेंगे?
कुछ जरूरी शब्द सीखें
जब आप मलेशिया में हैं तो आप इंग्लिश बोल सकते हैं। लेकिन फिर भी यह सलाह दी जाती है कि आप मलय लैंग्वेज के कुछ जरूरी शब्दों को सीखकर उनका इस्तेमाल करें। इससे आपको अपनी ट्रिप का एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा। आप कुछ सरल वाक्य सीखकर बोल सकते हैं, जैसे- तेरिमा कासिह (धन्यवाद), सेलामत पागी (सुप्रभात) आदि। इससे ना केवल स्थानीय लोग आपके प्रयास की सराहना करेंगे, बल्कि उनकी भाषा में बात करने के लिए आपसे ज़्यादा प्यार करेंगे और गर्मजोशी से पेश आएंगे।
यह भी पढ़ें- इटली की इन 5 जगहों का नजारा देखकर आप भी घूमने जाने को मजबूर हो जाएंगे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों