दिवाली या छठ पूजा में घर जा रहे हैं तो यात्रा से पहले रखें इन बातों का ध्यान

अगर आप दिवाली या छठ पूजा पर घर जा रहे हैं तो ट्रेन में यात्रा करने से पहले इन विशेष बातों का ज़रूर ध्यान रखें। 

things to remember while travelling during diwali and chhath puja

Festivals Travel Tips And Tricks In Hindi: भारत का महापर्व यानी दिवाली आने में बहुत कम दिन है। दिवाली ही नहीं बल्कि छठ पूजा भी दिवाली के बाद आने वाला है। इन दोनों ही त्यौहार के लिए आजकल हर रोज़ लाखों लोग सफ़र करके एक से दूसरी जगह पहुंच रहे हैं। कोई अपने घर पहुंच रहा है तो कोई अपने रिश्तेदार के घर।

लेकिन, त्यौहारों में यात्रा करना आसान नहीं होता है, क्योंकि हर तरफ़ भीड़ ही भीड़ होती हैं और घर जाने में बहुत परेशानी भी होती है। अगर आप कुछ विशेष बातों पर ध्यान देते हैं तो आप बिना किसी दिक्कत के घर पहुंच सकते हैं।

इस लेख में हम आपके साथ कुछ मददगार टिप्स संझा करने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप बिना किसी परेशानी के घर पहुंच सकते हैं। (Festivals Travel Tips And Tricks)आइए जानते हैं।

टिकट कंफर्म होना चाहिए

Festival holidays advice

दिवाली या छठ पूजा में यात्रा करने से पहले सबसे ज़रूरी बात यह है कि आपके के पास बस या ट्रेन का टिकट कंफर्म होना चाहिए। यह अक्सर देखा जाता है कि यूपी और बिहार वाले लोग दिवाली या छठ पूजा के लिए बिना टिकट ट्रेन पकड़ने निकल जाते हैं और टीटी को पैसा देकर किसी कोने में बैठ जाते हैं।

आपको बता दें कि दिवाली और छठ पूजा को लेकर यूपी और बिहार की ट्रेनों में इतनी भीड़ होती हैं कि कई लोग डर के चलते ट्रेन के अंदर नहीं जाते हैं। ऐसे में अगर आप यह सोच रहे हैं कि टीटी को पैसा देकर किसी सीट पर बैठ जाएंगे तो आप गलती कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:धनतेरस पर इस धन्वंतरि मंदिर में दर्शन मात्र से होती है धन की बारिश

अधिक सामान साथ लेकर न चलें

Must Know Festival Travel Tips & Tricks

जी हां, त्यौहारों के सीजन अगर आप ट्रेन या बस से सफ़र करने वाले हैं तो फिर आपको अपने साथ अधिक सामान लेकर नहीं जाना चाहिए। इन दौरान ट्रेन में इतनी भीड़ रहती है कि ट्रेन के अंदर व्यक्ति को अंदर जाना मुश्किल हो जाता है फिर सामान तो दूर की बात है।(वेटिंग टिकट ऐसे चेक करें)

ऐसे में अगर आप दिवाली या छठ पूजा पर घर जा रहे हैं तो खासकर यूपी और बिहार वाली ट्रेन में अधिक सामान लेकर न चढ़ें, क्योंकि इस साइड बहुत अधिक भीड़ होती है।

भोजन और पानी साथ लेकर चलें

festivals travel tips and tricks

जी हां, अन्य दिनों में हम और आप आसानी से किसी भी स्टेशन पर उतरकर भोजन या पानी खरीद लेते हैं, लेकिन जब ट्रेन के एक डिब्बे में 200 लोगों की जगह 800 लोग बैठे हो तो ट्रेन से उतरना काफी मुश्किल काम हो जाता है। ऐसे में आप अपने साथ हल्का भोजन और पानी लेकर चलें। कई बार यह भी होता है कि कई लोग ट्रेन के टॉयलेट के आसपास भी बैठे होते हैं।

इसे भी पढ़ें:मिनटों में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, मिलेगी कंफर्म टिकट

इन बातों का भी ध्यान रखें

Important Festival Season Safety Tips

  • दिवाली और छठ पूजा के समय कोई भी सफ़र कर रहा है तो जेब कतरों से सावधान रहने की ज़रूरत है। आपका पैसा, मोबाइल या अन्य सामान कब चोरी हो सकता है इसे कोई नहीं बता सकता है।
  • त्यौहारों के मसय में ट्रेन या बस में लोग एक-दूसरे बहुत जल्दी पहचान बना लेते हैं, लेकिन वो अंजान व्यक्ति चोर भी हो सकता है। इसलिए भीड़-भाड़ में किसी भी व्यक्ति के साथ अधिक मेलजोल न रखें।
  • इसके अलावा सामान को लॉक करने के लिए एक चैन अपने पास ज़रूर रखें। किसी भी स्थान पर बैठने से पहले अपने सामान को चैन से ज़रूर बांध लें।
  • अगर आपके साथ बच्चे भी यात्रा कर रहे हैं तो उनका ध्यान रखना ज़रूरी ज़रूरी काम में से एक है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@sutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP