Festivals Travel Tips And Tricks In Hindi: भारत का महापर्व यानी दिवाली आने में बहुत कम दिन है। दिवाली ही नहीं बल्कि छठ पूजा भी दिवाली के बाद आने वाला है। इन दोनों ही त्यौहार के लिए आजकल हर रोज़ लाखों लोग सफ़र करके एक से दूसरी जगह पहुंच रहे हैं। कोई अपने घर पहुंच रहा है तो कोई अपने रिश्तेदार के घर।
लेकिन, त्यौहारों में यात्रा करना आसान नहीं होता है, क्योंकि हर तरफ़ भीड़ ही भीड़ होती हैं और घर जाने में बहुत परेशानी भी होती है। अगर आप कुछ विशेष बातों पर ध्यान देते हैं तो आप बिना किसी दिक्कत के घर पहुंच सकते हैं।
इस लेख में हम आपके साथ कुछ मददगार टिप्स संझा करने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप बिना किसी परेशानी के घर पहुंच सकते हैं। (Festivals Travel Tips And Tricks)आइए जानते हैं।
दिवाली या छठ पूजा में यात्रा करने से पहले सबसे ज़रूरी बात यह है कि आपके के पास बस या ट्रेन का टिकट कंफर्म होना चाहिए। यह अक्सर देखा जाता है कि यूपी और बिहार वाले लोग दिवाली या छठ पूजा के लिए बिना टिकट ट्रेन पकड़ने निकल जाते हैं और टीटी को पैसा देकर किसी कोने में बैठ जाते हैं।
आपको बता दें कि दिवाली और छठ पूजा को लेकर यूपी और बिहार की ट्रेनों में इतनी भीड़ होती हैं कि कई लोग डर के चलते ट्रेन के अंदर नहीं जाते हैं। ऐसे में अगर आप यह सोच रहे हैं कि टीटी को पैसा देकर किसी सीट पर बैठ जाएंगे तो आप गलती कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:धनतेरस पर इस धन्वंतरि मंदिर में दर्शन मात्र से होती है धन की बारिश
जी हां, त्यौहारों के सीजन अगर आप ट्रेन या बस से सफ़र करने वाले हैं तो फिर आपको अपने साथ अधिक सामान लेकर नहीं जाना चाहिए। इन दौरान ट्रेन में इतनी भीड़ रहती है कि ट्रेन के अंदर व्यक्ति को अंदर जाना मुश्किल हो जाता है फिर सामान तो दूर की बात है।(वेटिंग टिकट ऐसे चेक करें)
ऐसे में अगर आप दिवाली या छठ पूजा पर घर जा रहे हैं तो खासकर यूपी और बिहार वाली ट्रेन में अधिक सामान लेकर न चढ़ें, क्योंकि इस साइड बहुत अधिक भीड़ होती है।
जी हां, अन्य दिनों में हम और आप आसानी से किसी भी स्टेशन पर उतरकर भोजन या पानी खरीद लेते हैं, लेकिन जब ट्रेन के एक डिब्बे में 200 लोगों की जगह 800 लोग बैठे हो तो ट्रेन से उतरना काफी मुश्किल काम हो जाता है। ऐसे में आप अपने साथ हल्का भोजन और पानी लेकर चलें। कई बार यह भी होता है कि कई लोग ट्रेन के टॉयलेट के आसपास भी बैठे होते हैं।
इसे भी पढ़ें:मिनटों में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, मिलेगी कंफर्म टिकट
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।