Dhanteras 2022: धनतेरस पर इस धन्वंतरि मंदिर में दर्शन मात्र से होती है धन की बारिश

धनतेरस पर धन की प्राप्ति चाहते हैं तो इस बार इस पवित्र धन्वंतरि मंदिर का दर्शन करने आप भी ज़रूर पहुंचें।  

know all about dhanvantari temple in indore

Dhanvantari Temple: हिंदुस्तान की सांस्कृतिक परंपरा और पौराणिक कथा सिर्फ किसी एक राज्य या भारत में नहीं बल्कि विश्व भर में प्रसिद्ध है। पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक ऐसे करोड़ों मंदिर हैं जो किसी न किसी दैवीय शक्ति के कारण दुनिया भर में फेमस हैं।

हिंदुस्तान का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी फेमस और पवित्र धन्वंतरि मंदिर है जहां धनतेरस के मौके पर कुछ दिन पहले से ही भक्तों की भीड़ लग जाती हैं।

इस लेख में हम आपको इस फेमस धन्वंतरि मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं कि क्यों दिवाली और धनतेरस के मौके पर यहां भक्तों की भीड़ लग जाती हैं। आइए जानते हैं।

मध्य प्रदेश में किस जगह है धन्वंतरि मंदिर?

know all about dhanvantari temple in indore in hindi

जिस पवित्र और फेमस धन्वंतरी मंदिर के बारे में हम आपके जिक्र कर रहे हैं वो मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित है। यह प्राचीन मंदिर स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और यहां हर सुबह और शाम को आरती होती है। दिवाली और धनतेरस के दिन यहां सबसे अधिक भक्तों की भीड़ रहती हैं।

इसे भी पढ़ें:दिवाली पर फूलों से नहीं बल्कि करोड़ों की करेंसी नोट्स से होती है मंदिर की सजावट

धन्वंतरि मंदिर का इतिहास

dhanvantari temple in indore madhya pradesh

इंदौर में स्थित धन्वंतरि मंदिर का इतिहास काफी रोचक है। कहा जाता है कि इस पवित्र मंदिर का इतिहास 50-100 साल नहीं बल्कि 182 साल से भी अधिक प्राचीन है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस निर्माण खुद भगवान ने किया था वहीं कुछ लोगों का मानना है या मंदिर प्राचीन राजाओं ने निर्माण करवाया था।(कुबेर मंदिर)

धन्वंतरी मंदिर की पौराणिक कथा

dhanvantari temple history

जिस तरह इस मंदिर का इतिहास काफी रोचक है ठीक उसी तरह इस मंदिर की पौराणिक कथा भी बेहद रोचक है। इस मंदिर की एक नहीं बल्कि कई पौराणिक कथा है।

पहली- कई लोगों का मानना है कि दिवाली या धनतेरस के दिन इस मंदिर की मिट्टी को जो भी तिजोरी में रखता है उसे अपार धन की प्राप्ति होती है।(इश्किया गणेश मंदिर)

दूसरी- स्थानीय लोगों का मानना है कि धनतेरस पर भगवान धन्वंतरी (धन्वंतरि) की पूजा-पाठ करते हैं उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिलता है।

तीसरी- कहा जाता है कि जिस भक्त की मनोकामना पूरी हो जाती है वो यहां अज्ञ भी करते हैं। यज्ञ करने से धन्वंतरि प्रसन्न होते हैं।

इसे भी पढ़ें:वैष्णो देवी जा रहे हैं तो आसपास स्थित इन हिल स्टेशन्स पर भी घूमने ज़रूर पहुंचें


धन्वंतरि मंदिर है बेहद खास

जी हां, मंदिर में मौजूद धन्वंतरि मूर्ति बेहद खास है। यहां मौजूद मूर्ति लगभग तीन फीट ऊंची है। कहा जाता है कि जयपुर से मार्बल को मंगाकर इस मूर्ति का निर्माण किया गया था। इस मंदिर परिसर में राधा-कृष्ण की भी मूर्ति है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@HZ)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP