भारत के हर राज्य और हर शहर की संस्कृति और आध्यात्मिकता की चर्चा सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विश्व भर में है। कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश से लेकर गुजरात तक ऐसे लाखों मंदिर हैं जिनके बारे में हम और आप कुछ रोचक बातें सुनते रहते हैं।
गुजरात में भी एक ऐसा मंदिर है जिसकी चर्चा आजकल बहुत है। इस प्राचीन मंदिर के बारे में कहा जाता है कि जो भी प्रेमी जोड़ा इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुचता है उनकी सभी मुराद पूरी हो जाती है।
जी हां, इस लेख में हम आपको गुजरात के जोधपुर में स्थित 'इश्किया गणेश मंदिर' मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो प्रेमी जोड़ियों के लिए बेहद ही खास है। आइए इस मंदिर में बारे में जानते हैं।
इश्किया मंदिर का इतिहास
इश्किया मंदिर (गुरु गणपति मंदिर) के इतिहास के पीछे बेहद ही दिलचस्प कहानी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इश्किया गणेश मंदिर की स्थापना लगभग 100 साल पहले हुई थी। कुछ लोगों का मानना है कि इस मंदिर का निर्माण शहर की रक्षा करने के लिए किया गया था।
इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र की इन जगहों पर गणेशोत्सव पर दिखती है खास रौनक, आप भी पहुंचें
मंदिर का नाम इश्किया गणेश कैसे पड़ा?
कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण ऐसा किया गया है कि कोई भी व्यक्ति दूर से किसी अन्य व्यक्ति को आसानी से देख नहीं सकता है। यही कारण था कि यहां प्रेमी जोड़े चोरी-छिपे मुकालात करने आते थे। धीरे-धीरे यह मंदिर प्रेमी जोड़ों के बीच काफी पसंद किया जाने लगा।(दिल्ली के फेमस गणेश मंदिर)
इस मंदिर में आने वाले लोग गणपति का दर्शन करने के बाद एक-दूसरे से शादी करने की कमाना करते हैं। यही नहीं, इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि जब प्रेमी जोड़ों की शादी हो जाती हैं तो यहां भगवान गणेश का आशीर्वाद भी लेने आते हैं। इस कारण इस मंदिर को इश्किया गणेश के नाम से जाना जाने लगा।
परिजन भी आते हैं मुराद लेकर
कहा जाता है कि अब यहां सिर्फ प्रेमी जोड़े ही नहीं बल्कि परिजन भी गणपति के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस मंदिर में मंलवार या शनिवार को प्रेमी जोड़ों के साथ-साथ शादी शुदा परिजन भी गणपति के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यहां सिर्फ राजस्थान या जोधपुर से ही नहीं बल्कि अन्य शहरों से भी प्रेमी जोड़े दर्शन के लिए पहुंचते हैं।(लेटे हुए हैं हनुमान मंदिर)
इसे भी पढ़ें:पिंड दान पर जाने वाले यात्रियों के लिए IRCTC का 6N/7D का शानदार तोहफा, जानें
धूमधाम से मनाया जाता है गणेश उत्सव
अन्य गणेश मंदिर के अलावा इश्किया मंदिर में भी गणेश उत्सव बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। गणेश उत्सव में यहां हर दिन कई प्रोग्राम आयोजित होते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@jagranimages,multimedia)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों