herzindagi
kuber temple in mandsaur madhya pradesh

रावण के ससुराल में है कुबेर मंदिर, धनतेरस पर दर्शन मात्र से होती है धन की प्राप्ति

धनतेरस में धन की प्राप्ति चाहते हैं तो इस बार किसी अन्य मंदिर नहीं बल्कि इस कुबेर मंदिर का दर्शन ज़रूर कर आएं।  
Editorial
Updated:- 2022-10-07, 14:58 IST

भारत की संस्कृति सिर्फ़ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। देश के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक ऐसे लाखों मंदिर हैं जिसकी चर्चा दुनिया भर में है। भारत में मौजूद इन पवित्र मंदिरों में हर रोज़ लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

भारत के मध्य प्रदेश में भी एक ऐसा ही मंदिर जिसे कुबेर मंदिर के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि धनतेरस या दिवाली के समय जो भी इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचता है उसके ऊपर धन की बारिश होती है।

इस लेख में हम आपको हिंदुस्तान के दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में मौजूद इस पवित्र कुबेर मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

मध्य प्रदेश में किस जगह है कुबेर मंदिर?

kuber temple in mandsaur

जी हां, जिस कुबेर मंदिर के बारे में ज़िक्र कर रहे हैं वो मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में है। यह मंदिर स्थानीय लोगों के बीच बेहद ही फेमस और पवित्र है। शायद आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि मंदसौर को रावण का ससुराल भी कहा जाता है। हालांकि, कुछ लोगों का यह भी मानना है कि रावण का ससुराल राजस्थान में था।

इसे भी पढ़ें:दिवाली पर फूलों से नहीं बल्कि करोड़ों की करेंसी नोट्स से होती है मंदिर की सजावट

कुबेर मंदिर का इतिहास

know kuber temple in mandsaur history

मंदसौर में स्थित कुबेर मंदिर का इतिहास बेहद ही दिलचस्प है। स्थानीय और अन्य कई लोगों का मानना है कि इस मंदिर का निर्माण मराठा काल से पहले किया गया था। प्राचीन काल में यह मंदिर इस तरह प्रचलित था कि इस मंदिर पर कई बार मुगलों ने भी आक्रमण किया था और मंदिर को नुकसान पहुंचाया था।

कई लोगों का मानना है कि इस मंदिर का इतिहास 600 साल से भी प्राचीन है और जो भी भक्त धनतेरस और दिवाली पर यहां पूजा-पाठ करता है उसे अपार धन की प्राप्ति होती है

कुबेर मंदिर की पौराणिक कथा

कुबेर मंदिर की पौराणिक कथा भी बेहद दिलचस्प है। कई लोगों का मानना है कि यह मंदिर बनाया नहीं गया था बल्कि, स्वाग लोक से उड़कर आया था।

स्थानीय लोगों का मानना है कि इस मंदिर परिसर की मिट्टी को लेकर जो भी भक्त तिजोरी में रखता है उसे धन की प्राप्ति होती है और जीवन भर कुबेर देवता की कृपा बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें:पार्टनर के साथ अक्टूबर में इन जगहों पर पहुंचें, लौटने का नहीं करेगा मन


क्या सच में कुबेर देवता नेवले की सवारी करते थे?

kuber temple in mandsaur history

इस प्राचीन मंदिर के गर्भ गृह में भगवान कुबेर की पवित्र मूर्ति है। करीब 3 फीट ऊंची और पवित्र मंदिर के दर्शन के लिए हर हजारों भक्त पहुंचते हैं। खासकर धनतेरस और दिवाली के यहां भक्तों भी भीड़ लगी रहती हैं।

कहा जाता है कि एक हाथ में धन धन की पोटली है अन्य हाथों में शास्त्र है। कुबेर देवता को लेकर यह मान्यता है कि वो नेवले की सवारी करते थे।(मंदिर में फूल की जगह चढ़ाई जाती है ढाई प्याला शराब)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Ctedit:(@naidunia,googleusercontent)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।