भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क और विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। देशभर में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन में ट्रेवल करते हैं। आजकल अधिकतर लोग ऑनलाइन आईआरसीटीसी (IRCTC) के द्वारा टिकट बुक करते हैं। लेकिन कई बार भीड़भाड़, वेडिंग सीजन और फेस्टिव सीजन की वजह से ट्रेन में कंफर्म टिकट लेना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में लोग वेटिंग टिकट खरीद लेते हैं कि यह उस समय कंफर्म हो जाएगी। कई बार टिकट कंफर्म नहीं होती है, ऐसे में ऑनलाइन वेटिंग टिकट कैंसिल हो जाती है। जिसकी वजह से लोगों को ट्रेवल के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अब आप वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की संभावना के बारे में पता कर सकते हैं। इससे आपका सफर खराब नहीं होगा। बता दें कि यह सुविधा आपको IRCTC के ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप तरीका।
- टिकट की जांच करने के लिए आपके पास फोन, या लैपटॉप होना चाहिए।
- इसके बाद आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
- ट्रेन टिकट का PNR नंबर
ऐसे करें चेक
- वेटिंग टिकट का कंफर्म टिकट होने की संभावना देखने के लिए सबसे पहले https://www.irctc.co.in/nget/train पर जाएं।
- ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें इसके बाद इसे लॉगइन करें। अगर आपका अकाउंट नहीं तो आप पहले नया अकाउंट बनाएं।
- अब इसके बाद PNR नंबर डालें और Get Status पर क्लिक कर दें। (तत्काल टिकट कैसे करें बुक)
- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें फिर आपको एक ऑप्शन नजर आएगा Click here to get confirmation chance इस पर क्लिक करें।
- अब एक नई विंडो ओपन होगी। जिसमें आपको टिकट के बारे में पता चल जाएगा कि कब कंफर्म होगी साथ की टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना है।
वेटिंग टिकट कब होता है कैंसिल ?
अधिकतर लोग ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हैं। ऑनलाइन ई-टिकट कई बार इनवैलिड हो जाती है। दरअसल आप वेटिंग ई-टिकट पर ट्रेवल नहीं कर सकते हैं। क्योंकि जब टिकट कंफर्म नहीं होता है तो रेलवे खुद ही टिकट को कैंसिल कर देता है। ऑनलाइन टिकट जब RAC में बदल जाता है तभी आप ट्रेन में ट्रेवल कर सकती है।
इसे जरूर पढ़ेंःमिनटों में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, मिलेगी कंफर्म टिकट
ई-टिकट कैसे करें कैंसिल
वेटिंग ई-टिकट को आप आसानी से कैंसिल कर सकते हैं। टिकट कैंसिल होने के बाद आपके उसी अकाउंट में पैसे वापस आ जाते हैं जिस अकाउंट से टिकट बुक किया गया होता है। टिकट बुकिंग के दौरान लगने वाला ट्रांजैक्शन चार्ज और Convenience Charge के पैसे वापस नहीं मिलते हैं।(रेलवे के पांच नियम)
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों