आमिर खान की लाडली बेटी आइरा खान ने हाल ही में मुंबई में नूपुर शिखरे के साथ कोर्ट मैरिज की थी। वहीं, अब दोनों ग्रैंड वेडिंग के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 जनवरी को उदयपुर के ताज लेक पैलेस में दोनों पारंपरिक रस्मों के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
बॉलीवुड की ये कोई पहली शादी नहीं है जो ताज लेक पैलेस में हो रही हो। इससे पहले भी कई ग्रैंड और लक्ज़री शादियां इस जगह हो चुकी हैं। इसी कड़ी में आइये जानते हैं कि क्या है ताज लेक पैलेस का इतिहास। साथ ही, यह भी जानेंगे कितनी लागत में इस जगह पर होती हैं शादियां।
ताज लेक पैलेस एक 5 स्टार होटल है जो उदयपुर में स्थिति है। इस होटल में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलती हैं। इस होटल की असल पहचान है इसका राजपूताना लुक। ताज लेक पैलेस इस बात को दर्शाता है राजपुताना राज महल पहले किस शानों-शौखत से बनाये जाते थे। ताज लेक पैलेस की हर दीवार पर इसी तरह की नक्काशी की गई है जो रोयल्टी को दर्शाती है। विशेष बात यह है कि ताज लेक पैलेस खुबसूरत लेक के बीचों-बीच है। यानी कि इस होटल के चारों तरफ झील का पानी है। (फ्लाइट डिले या कैंसिल होने पर क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं)
यह भी पढ़ें: होटल में तब्दील हो चुके हैं ये शाही महल, आप भी रुके यहां पर
65 कमरे और 18 ग्रैंड स्वीट्स मौजूद हैं। इस पैलेस में एक रूम में दो लोगों के एक रात रुकने का खर्चा लगभग 50000 रुपये है। वहीं, बालकनी वाले कमरे के लिए लगभग 1 लाख रुपये किराया है। इस कैलकुलेशन के हिसाब से इस पैलेस में शादी के लिए 160-166 लोगों को बुलाया जा सकता है। वहीं, ताज लेक पैलेस में शादी की डेकोरेशन में 30 से 35 लाख तक का खर्च आता है। हालांकि यह प्राइस शादी के कितने फंक्शन्स हैं उस पर निर्भर करता है।
वहीं, कैटरिंग की बात की जाए तो ताज लेक पैलेस में थाली सिस्टम चलता है और उसके हिसाब से 4000 रुपए पर पर्सन प्लेट है। जिसमें अगर आप खाने की डिशेस अलग-अलग और कई तरह की रखते हैं तो यह कॉस्ट तकरीबन 12000 रुपए पर पर्सन प्लेट तक पहुंच जाती है। खास बात यह है कि इस अमाउंट में तीन टाइम की मील शामिल है। यानी कि कुल मिलाकर ताज लेक पैलेस में शादी का खर्चा 1 करोड़ के आसपास है जिसमें खाना, रहना और डेकोरेशन शामिल है।
यह भी पढ़ें: Snowfall Places: फरवरी में देश की इन खूबसूरत जगहों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे
आज का ये ताज लेक पहले पहले उदयपुर के जल महल के नाम से जाना जाता था। इसे साल 1746 में महाराजा जगत सिंद द्वितीय ने बनवाया था। बाद में इस राजपूताना महल को होटल की शक्ल दे दी गई। उस समय से लेकर आजतक यह महल उर्फ होटल जग निवास दीप में पिछोला झील के बीचों-बीच स्थित है। इस महल की वास्तुकला बहुत सुंदर है। (इन जगहों पर हुई थी श्रद्धा कपूर के गलियां गाने की शूटिंग)
ताज लेक पैलेस में खूबसूरत गार्डन, स्विमिंग पूल और कॉन्फ्रेंस हॉल भी मौजूद है। ताज पैलेस लेक में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है जिसमें जेम्स बॉन्ड की 'Octopussy', धड़क, ये जवानी है दीवानी, मिर्जिया और गोलियों की रासलीला राम-लीला आदि शामिल हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि ताज लेक पैलेस में लक्ज़री वेडिंग का कितना खर्च आता है, क्या है इस जगह का इतिहास और साथ ही इस जगह से जुड़ी और भी कई दिलचस्प बातें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: wikipedia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।