रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को फिर से काम करना, लगभग किसी को भी पसंद नहीं आता। सोमवार का दिन उन्हें मनहूस लगता है, क्योंकि अब उन्हें लगातार 5 से 6 दिनों के बाद छुट्टी मिलने वाली है। इसलिए वह ऑफिस से निकलने के बाद भी परेशानी रहते हैं। क्योंकि फिर से उनका पूरे हफ्ते का शेड्यूल एक जैसा ही रहेगा। दिनभर के काम, डेडलाइन और मीटिंग के कारण मानसिक तनाव लोगों का बढ़ जाता है।
इसके बाद कई बार लोग घर की जिम्मेदारियों को लेकर भी तनाव में रहते हैं, जैसे बच्चों का ध्यान रखना या घर का काम करना। इसलिए उनका घर जाने का मन नहीं होता। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो शाम के समय ऑफिस के बाद आप कुछ जगहों पर आराम करने और मूड को अच्छा करने के लिए जा सकते हैं। दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं, जो आपके मूड को फ्रेश बना देगी।
सीपी के नाम से जाना जाने वाला ये ऐरिय ऑफिस के बाद सुकून के पल बिताने के लिए अच्छा है। यहां की चहल -पहल और शोर-शराबे वाली जगह आपको परेशान नहीं करेगी। बल्कि आप यहां आकर खुद को अच्छी महसूस करता हुए पाएंगे। यहां खूबसूरत कैफे व रेस्टोरेंट्स हैं, जहां आप स्वादिष्ट खाना और पेय पदार्थों का मजा उठा सकते हैं। इसके अलावा आप शॉपिंग कर सकते हैं, क्योंकि इससे भी तनाव कम करने में मदद मिलती है। यहां आर्ट गैलरी और लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस जैसे डांस और गिटार के साथ गाना गाते हुए लोग भी मिलेंगे, जो आपके पूरे दिन के थकान वाले समय को भुला देंगे।
दिल्ली में इंडिया गेट भी चहल-पहल वाली जगह है। यहां भी आना आपको अच्छा लगेगा। रंग-बिरंगी लाइटें और पार्क में समय बिताना आपको सुकून का अहसास करवाएगा। ऑफिस के डिप्रेसिंग माहौल के बाद जब आप इंडिया गेट पर लोगों को खुश और मस्ती करते हुए देखेंगे, तो आपका भी मन हल्का होगा। यहां आप यूलू बाइक या साइकिल रेंट पर लेकर भी चला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली से बना रहे हैं कहीं घूमने का प्लान, तो पार्टनर के साथ इन जगहों पर आएगा मात्र 15000 खर्च
ये दोनों जगहें भी आपके ऑफिस के स्ट्रेस को कम कर सकती हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप इन जगहों पर घूमने के लिए संडे का इंतजार करें। अगर आप वीक डेज में भी कहीं न कहीं घूमने जाते रहेंगे, तो आपको काम का स्ट्रेस नहीं होगा। आपको अच्छी फील होगा और अगले दिन ऑफिस जाने की बात आपको परेशान नहीं करेगी। दिल्ली के पास घूमने के लिए यह अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली के इंडिया गेट नहीं जाना चाहते हैं, तो बच्चों को इन जगहों पर घुमाने लेकर जाएं
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।