Pollution Free Places Around Delhi NCR: दिल्ली से लेकर दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर इस कदर बढ़ गया है कि प्रदूषण रोकने को लेकर सुप्रीम कोट में मामला चल रहा है। खबरों के मुताबिक 25 दिसंबर को दिल्ली में AQI करीब 400 के पार पहुंच चुका है।
दिल्ली में प्रदूषण का कोहराम इस कदर है कि कई लोग प्रदूषण फ्री जगहों पर घूमने के लिए निकल रहे हैं, ताकि शुद्ध हवा के बीच सुकून का पल बिता सकें। आप भी प्रदूषण से जरूर परेशान होंगे?
अगर आप भी दिल्ली के प्रदूषण से परेशान हो चुके हैं, तो दिल्ली एनसीआर के आसपास में स्थित इस शानदार और पॉल्यूशन फ्री जगहों को वीकेंड में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
दमदमा झील (Damdama Lake)
अगर आप दिल्ली एनसीआर के आसपास में स्थित किसी शानदार और पॉल्यूशन फ्री जगह घूमने चाहते हैं, तो आप दमदमा झील पहुंच सकते हैं। यह झील गुरुग्राम से कुछ ही दूरी पर मौजूद है। यह हरियाणा का एक चर्चित पर्यटन स्थल भी है।
पहाड़ और हरे-भरे घास के मैदान के बीच में स्थित है दमदमा झील। इसके आसपास के इलाके में आप शुद्ध हवा का सुखद अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। झील के आसपास हमेशा ठंडी हवा बहती रहती है। दिल्ली से कई लोग झील के किनारे वीकेंड में पिकनिक मनाने के लिए भी पहुंचते हैं। दमदमा झील में आप बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-दिल्ली से दमदमा झील की दूरी करीब 56 किमी है।
तिजारा फोर्ट (Tijara Fort)
राजस्थान के अलवर में स्थित तिजारा फोर्ट एक ऐतिहासिक किला है। इस विशाल फोर्ट का निर्माण 19वीं शताब्दी में किया गया था। कहा जाता है कि इस फोर्ट का निर्माण दो हिस्सों में किया गया था।
तिजारा फोर्ट एक पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है। पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते यहां शुद्ध और ठंडी हवा बहती रहती है। इस फोर्ट की ऊंचाई से आप आसपास की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं। फोर्ट से आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। आपको बता दें कि तिजारा फोर्ट एक हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है, जहां आप रूम बुक करके स्टे भी कर सकते हैं।
- दूरी-दिल्ली से तिजारा फोर्ट की दूरी करीब 104 किमी है।
हरिद्वार (Haridwar)
अगर आप दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण से दूर किसी शानदार और धार्मिक जगह पर शुद्ध हवा का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपको हरिद्वार पहुंच सकते हैं। हरिद्वार, उत्तराखंड से साथ-साथ पूरे भारत का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
गंगा नदी के तट पर स्थित हरिद्वार में आप शुद्ध और ताजी हवा का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आपको जीरो प्रतिशत भी प्रदूषण नहीं मिलेगा। सुबह और शाम को गंगा नदी के किनारे आप सुकून का पल बिता सकते हैं। हरिद्वार में आप गंगा स्नान भी कर सकते हैं। हरिद्वार में मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर एक्सप्लोर करना न भूलें। आपको बता दें ये दोनों मंदिर पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है और चोटी पर एकदम शुद्ध हवा बहती है।
- दूरी-दिल्ली से हरिद्वार की दूरी करीब 224 किमी है।
ऋषिकेश (Rishikesh)
उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन की बात होती है, तो कई लोग ऋषिकेश का जरूर ना लेते हैं। इस खूबसूरत जगह को पूरे भारत में योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है।
ऋषिकेश पहाड़ और पवित्र गंगा नदी के तट पर मौजूद है। गंगा नदी के तट पर मौजूद होने के चलते यहां सालों-साल शुद्ध और ताजी हवा बहती रहती है। गंगा नदी के किनारे जीरो प्रतिशत भी प्रदूषण दिखाई नहीं देता है। ऋषिकेश के पहाड़ों में जब घूमने जाएंगे, तो आपको हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। इन हरियाली के बाद आप सुकून का पल बिता सकते हैं। ऋषिकेश में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-दिल्ली एनसीआर से ऋषिकेश की दूरी करीब 241 किमी है।
इन जगहों पर भी पहुंचें
दिल्ली एनसीआर के आसपास में अन्य और भी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जहां आप शुद्ध हवाओं के बीच में समय बिता सकते हैं। इसके लिए आप करीब 255 किमी दूर स्थित देहरादून, 291 किमी दूर नैनीताल और करीब 257 किमी दूर स्थित लैंसडाउन भी जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों