Itinerary To Mount Abu From Delhi: राजस्थान, देश का एक प्रमुख और खूबसूरत राज्य है। इस राज्य में स्थित उदयपुर, जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
राजस्थान में स्थित माउंट आबू भी एक एक ऐसी खूबसूरत और हसीन जगह है, जहां दुनिया भर से पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। माउंट आबू को राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन भी माना जाता है।
अगर आप दिसंबर और जनवरी की ठंड से दूर राजस्थान की शानदार जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली से 2 दिन के लिए माउंट आबू का ऐसे शानदार ट्रिप प्लान का सकते हैं।
दिल्ली से माउंट आबू कैसे पहुंचें? (How to reach delhi to mount abu)
दिल्ली से माउंट आबू पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप ट्रेन, हवाई और सड़क मार्ग से भी माउंट आबू पहुंच सकते हैं। अगर आपको दिल्ली से माउंट आबू सस्ते में पहुंचना है, तो आप ट्रेन से सफर कर सकते हैं। हवाई मार्ग से जाने से अधिक पैसा लग सकता है।
ट्रेन द्वारा- माउंट आबू राजस्थान के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों से एक है। इसलिए दिल्ली और अन्य शहरों से माउंट आबू के लिए नियमित ट्रेनें चलती रहती हैं। इसके लिए आप दिल्ली से माउंट आबू चलने वाली ट्रेन संख्या 14322, 20939, 19031 और 12957 में टिकट बुक कर सकते हैं। नॉन एसी कोच का किराया करीब 500 रुपये और एसी कोच का किराया करीब 1000-1500 रुपये के बीच में हो जाएंगे।
नोट- रेलवे स्टेशन से माउंट आबू हिल स्टेशन करीब 18 किमी की दूरी पर है।
हवाई मार्ग-अगर आप हवाई के यात्रा के माध्यम से माउंट आबू पहुंचना चाहते हैं, तो सबसे पास में उदयपुर एयरपोर्ट मौजूद है, जो करीब 176 किमी दूर है। एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर माउंट आबू पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग- अगर आप दिल्ली से सड़क मार्ग होते हुए माउंट आबू पहुंचना चाहते हैं, तो दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट बस स्टैंड से नियमित बस चलती है। बस का किराया करीब 500-700 रुपये के बीच में हो सकता है।
माउंट आबू में ठहरने की बेस्ट जगहें (Best hotels in mount abu)
माउंट आबू, सिर्फ राजस्थान का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए यहां बड़े आसानी से विला, रेसॉर्ट, पैलेस, कॉटेज या धर्मशाला मिल जाते हैं।
अगर आप माउंट आबू में राजस्थानी शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप होटल ममता पैलेस, होटल हिलटोन, सन होटल एंड रेसॉर्ट, स्टर्लिंग माउंट आबू और स्टार विला में रूम बुक कर सकते हैं। इनमें से कई होटल और रेसॉर्ट में खाना खाने से लेकर गाड़ी पार्किंग और वाई-फाई भी सुविधा भी मिल जाती है।
इसे भी पढ़ें:Warm Places: दिसंबर की ठंड में देश की इन गर्म जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट, खुशी से झूम उठेंगे
माउंट आबू में घूमने की बेस्ट जगहें (Best places in mount abu)
राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में ऐसी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां आप ठंड की छुट्टियों में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे-
नक्की झील (Nakki Lake)
माउंट आबू में जब किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नक्की झील ही पहुंचते हैं। पहाड़ों के बीच में मौजूद यह झील खूबसूरती की मिसाल है। यह झील सैलानियों को रोमांटिक एहसास देने का काम करती है। झील के किनारे आप सुकून का पल बिता सकते हैं। यहां बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
टॉड रॉक व्यू पॉइंट (Toad Rock View Point)
माउंट आबू में नक्की झील घूमने के बाद आप टॉड रॉक व्यू पॉइंट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह स्थान झील के पास में ही स्थित है। टॉड रॉक व्यू पॉइंट से आसपास की खूबसूरती को देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: One Day Trip: दिल्ली के प्रदूषण से दूर भगवानपुर के पास में स्थित इन शानदार जगहों पर घूम आएं
दिलवाड़ा जैन मंदिर (Delwada Temple)
माउंट आबू में स्थित दिलवाड़ा जैन मंदिर देश का एक चर्चित और पवित्र मंदिर माना जाता है। इस मंदिर का इतिहास करीब 900 साल से भी अधिक पुराना माना जाता है। इन प्रसिद्ध मंदिर को सफेद संगमरमर से तराशा गया है। इस मंदिर की वास्तुकला भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।
नक्की झील, टॉड रॉक व्यू पॉइंट और दिलवाड़ा जैन मंदिर के अलावा, माउंट आबू में आप माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य, लाल मंदिर, गुरु शिखर और सन पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नोट:नवंबर से मार्च तक माउंट आबू घूमने का बेस्ट समय माना जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों