One Day Trip: दिल्ली के प्रदूषण से दूर भगवानपुर के पास में स्थित इन शानदार जगहों पर घूम आएं

Bhagwanpur In Uttarakhand: उत्तराखंड के भगवानपुर के आसपास में स्थित इन शानदार और मनमोहक जगहों को दिल्ली वाले वीकेंड में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
image

One Day Trip Around Bhagwanpur: दिल्ली का एक दोस्त वीकेंड में दूसरे दोस्त हो कॉल करता है और बोलता है कि 'यार..! चल राजीव चौक, लाल किला या इंडिया गेट घूमकर आते हैं'। दूसरा दोस्त जवाब देता है 'यार दिल्ली का प्रदूषण देख रहा है। इस प्रदूषण में घूमना मतलब तबीयतखराब करना होगा। अभी रहने दो भाई, फिर कभी घूमने चलते हैं'।

जी हां, देश की राजधानी इन दिनों प्रदूषण को लेकर पूरे भारत में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। दिल्ली का AQI 400 से पार है। इस समय दिल्ली की हवा इस कदर खराब है कि हर दिन दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो रही है। इसलिए कई लोग दिल्ली से दूर शुद्ध हवाओं के बीच पहुंच रहे हैं।

अगर आप भी दिल्ली के प्रदूषण से कुछ अधिक ही परेशान हो चुके हैं, तो वीकेंड में उत्तराखंड के भगवानपुर के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों पर शुद्ध हवा के बीच अपनों के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं।

ऋषिकेश (Rishikesh)

Rishikesh

उत्तराखंड के भगवानपुर के आसपास में स्थित किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले ऋषिकेश ही पहुंचते हैं। योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध ऋषिकेश उत्तराखंड का एक मनमोहक हिल स्टेशन है।

गंगा किनारे स्थित ऋषिकेश शुद्ध हवाओं के लिए जाना जाता है। गंगा किनारे बैठकर आप शुद्ध और शांत वातावरण का सुखद अनुभव प्राप्त सकते हैं।

ऋषिकेश की शुद्ध हवाओं में आप ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। ऋषिकेश में आप लक्ष्मण झूला, राम झूला और भारत मंदिर को एक्सप्लोर करना न भूलें। त्रिवेणी घाट पर होने वाली गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं।

  • दूरी-भगवानपुर से ऋषिकेश की दूरी करीब 59 किमी है।

मसूरी (Mussoorie)

Mussoorie

उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित मसूरी देश के टॉप डेस्टिनेशन से एक माना जाता है, क्योंकि यहां की आबो-हवा सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। खूबसूरती के चलते मसूरी को पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है।

मसूरी की हसीन वादियों में आप शुद्ध हवा का लुत्फ उठा सकते हैं। मसूरी में ठंडी और शुद्ध हवाओं का लुत्फ उठाने के साथ-साथ कैम्पटी फॉल, कंपनी गार्डन, स्नो व्यू पॉइंट, लाल टिब्बा और मॉल रोड जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मसूरी में आप मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

  • दूरी-भगवानपुर से मसूरी की दूरी करीब 92 किमी है।

घनसाली (Ghansali)

Ghansali

समुद्र तल से करीब 5 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद घनसाली एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। इसे उत्तराखंड का छिपा हुआ हसीन खजाना भी माना जाता है। यह टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़ और झील-झरनों के बीच यहां शुद्ध हवा का सुखद अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। यहां आपको दूर-दूर तक प्रदूषण का कोई प्रमाण नहीं मिलेगा। घनसाली की शुद्ध हवाओं के बीच में आप गर्कोट गांव, भिलांगना नदी और ग्वील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-भगवानपुर से घनसाली की दूरी करीब 123 किमी है।

न्यू टिहरी (New Tehri)

New Tehri

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद न्यू टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित एक खूबसूरत नगर है। यह खूबसूरत नगर उत्तराखंड का एकमात्र नियोजित शहर माना माना जाता है। यहां भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना मौजूद है।

न्यू टिहरी, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शुद्ध और शांत वातावरण के लिए भी जाना जाता है। हरे-भरे पेड़, नदी और झील-झरनों के चलते यहां हर समय शुद्ध हवा बहती रहती है। न्यू टिहरी में आप अपनों के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Warm Places: दिसंबर की ठंड में देश की इन गर्म जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट, खुशी से झूम उठेंगे

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

भगवानपुर के आसपास में अन्य और भी ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप शुद्ध हवाओं के बीच पल बिता सकते हैं। जैसे- भगवानपुर से करीब 75 किमी दूर स्थित सेलाकुई, 81 किमी दूर स्थित पोंटा साहिब और करीब 40 किमी दूर स्थित हरिद्वार को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नोट: दिल्ली से उत्तराखंड के भगवानपुर की दूरी 200 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP