पानीपत से दोस्तों के साथ जा रहे हैं हरिद्वार घूमने, तो इस तरह बजट में करें ट्रिप पूरा

हरिद्वार हिंदुओं के सात पवित्र स्थानों में से एक है। इसे हर की पौड़ी के नाम से इसलिए जाना जाता है, क्योंकि यहां गंगा नदी के तट पर एक प्रसिद्ध घाट है, यहां देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने आते हैं। आपको यहां कई विदेशी पर्यटक घूमने हुए नजर आएंगे।
panipat to haridwar budget trip plan with friends

लोग समय-समय हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जाते रहते हैं। अभी सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है। इसलिए लोगों के लिए हरिद्वार घूमने का यह सबसे पसंदीदा मौसम है। यह प्राचीन धार्मिक शहर उत्तराखंड में स्थित है। गंगा स्नान के साथ-साथ लोग यहां मनसा देवी मंदिर के दर्शन करने भी आते हैं। मनसा देवी मंदिर, हरिद्वार जंक्शन रेलवे स्टेशन से 3 किमी दूर स्थित है। यह हरिद्वार की शिवालिक पहाड़ियों पर बिलवा पर्वत पर स्थित है। अगर आप सर्दियां शुरू होने से पहले अपने दोस्तों के साथ एक बार हरियाणा के पानीपत से हरिद्वार जाना चाह रहे हैं, तो एक बार यह आर्टिकल देख लें। इससे आप एक ही दिन में यात्रा पूरी कर लेंगे।

पानीपत से हरिद्वार ट्रिप

panipat to haridwar budget trip plan with friends

  • अगर आप एक ही दिन में पानीपत से हरिद्वार घूमकर वापस आना चाहते हैं, तो आप बाइक या कार से यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन अगर आप अपनी गाड़ी से यात्रा करना नहीं चाह रहे हैं, तो आपको बस से यात्रा की शुरुआत करनी चाहिए। इसके लिए आपको समय का ध्यान रखना पड़ेगा।
  • यात्रा की शुरुआत आप सुबह 6 बजे कर सकते हैं। अगर आप अपनी कार या बाइक से यात्रा करते हैं, तो लगभग 3 घंटे में यहां पहुंच जाएंगे।
  • बस से सफर करने पर आपको 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है।
  • पानीपत से हरिद्वार के लिए ज्यादा ट्रेन नहीं चलती, आपको सुबह 9 बजे के करीब Bkn Hw एक्सप्रेस ट्रेन मिलेगी, जो आपको दोपहर 3 बजे हरिद्वार पहुंचती है।
  • पानीपत से हरिद्वार की दूरी लगभग 172.5 किमी है। इसलिए अपनी गाड़ी से यात्रा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

पानीपत से हरिद्वार जाने के लिए सड़क

panipat to haridwar budget trip plan with friend

  • हरिद्वार जाने के लिए आप 2 सड़कों में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।
  • अगर आप NH709A- NH 709AD से होते हुए जाते हैं, तो आपको 185.0 किमी की दूरी तय करनी होगी। जिसमें आपको 3:30 घंटे से 4 घंटे का समय लग जाएगा।
  • NH334 से जाते हुए भी आपको इतनी ही समय लगने वाला है, लेकिन अक्सर लोग इसी रूट से यात्रा करना पसंद करते हैं।
  • हरिद्वार की अच्छी जगहों पर घूमने के बाद एक दिन में वापस आ सकते हैं।

हरिद्वार में एक दिन का ट्रिप कैसे पूरा करें

haridwar budget trip plan with friends

  • इसके लिए आपको पानीपत से सुबह 5 से 6 बजे निकलना होगा। अगर आप सुबह-सुबह निकल जाते हैं, तो सुबह 9 से 10 बजे तक आसानी से पहुंच जाएंगे।
  • 10 बजे तक हरिद्वार पहुंचने के बाद आप यहां नाश्ता करें और घूमने निकल जाएं।
  • हरिद्वार में 1 दिन का ट्रिप प्लान करना बहुत है, क्योंकि आप 1 दिन में यहां की फेमस जगहों पर घूम लेंगे।
  • पूरे दिन हरिद्वार में घूमने के बाद आप शाम 6 से 7 बजे वापस हरिद्वार से पानीपत के लिए निकल सकते हैं।
  • आपको पानीपत पहुंचने में रात के 11 या 12 बज जाएंगे, लेकिन इस ट्रिप में आपको मजा जरूर आएगा।

हरिद्वार में एक दिन का बजट

panipat to haridwar budget trip

अगर आप दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो घूमने का खर्च, पेट्रोल का खर्च और खाने पर खर्च आपस में बट जाएगा। इस तरह अगर 4 दोस्त मिलकर घूमने जा रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति हरिद्वार घूमने पर खर्च 2000 रुपये के करीब आएगा। अगर 4 लोगों का कुल खर्च जोड़ा जाए, तो 8000 रुपये में आप आराम से हरिद्वार घूम आएंगे। इसमें खाने-पीने का खर्च और घूमने का खर्च शामिल है। यह दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP