herzindagi
bihar to ladakh travel guide budget routes and all details

बिहार से कैसे कर सकते हैं लद्दाख ट्रिप पूरा, ट्रैवल इन्फ्लुएंसर से जानें अकेले यात्रा करने पर कितना आया खर्च

लद्दाख अपने शांत और एकांत वातावरण के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता अन्य किसी भी जगह से सबसे अलग है। इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि यहां नजारा आपको अन्य पहाड़ी जगहों की तरह ही लगने वाला है, तो आप गलत है।
Editorial
Updated:- 2024-10-17, 19:46 IST

लद्दाख की खूबसूरती देखने के बाद आप भी इसे ‘भारत का लिटिल तिब्बत’ ही बुलाएंगे। यहां सबसे ज्यादा ट्रैवल करने वाले लोगों को बाइक से सफर करना अच्छा लगता है। क्योंकि यह प्राकृतिक सुंदरता, बर्फ से ढके पहाड़ों और सांस्कृतिक धरोहरों के लिए जाना जाता है। यह जगह उन यात्रियों के लिए स्वर्ग है जो अपने यात्रा में प्रकृति, शांति और एडवेंचर का संगम चाहते हैं। लेकिन अक्सर लद्दाख जाने वाले लोग अपने ट्रिप बजट को लेकर परेशान रहते हैं। क्योंकि उन्हें यह समझ नहीं आता कि आखिर अकेले यात्रा करने पर उन्हें कितना खर्च आने वाला है।

अगर आप भी बजट को लेकर परेशान है, तो चिंता न करें। क्योंकि आज के इस आर्टिकल के लिए ट्रैवल इन्फ्लुएंसर सुमित रंजन ने अपना ट्रिप बजट शेयर किया। उन्हें अपने यात्रा के दौरान किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा और अकेले यात्रा करने पर कितना बजट आया, इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे।

अच्छी बाइक के बिना भी कर सकते हैं लद्दाख रोड ट्रिप पूरा- ट्रैवल इन्फ्लुएंसर

bihar to ladakh travel guide budget routes and all details

(image credit- travelholic.rider_insta)

  • इन्फ्लुएंसर ने बताया कि उन्होंने अपनी लद्दाख ट्रिप की शुरुआत बिहार से की थी। लेकिन रोड ट्रिप का सफर लद्दाख से शुरू हुआ था। पहले उन्होंने बिहार से लद्दाख के लिए फ्लाइट ली, क्योंकि बिहार से लद्दाख तक रोड ट्रिप पर जाने में काफी समय लग जाता।
  • ट्रैवल इन्फ्लुएंसर सुमित रंजन ने बताया कि अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो आपके लिए बेस्ट है कि पहले आप फ्लाइट से लद्दाख पहुंच जाएं। लद्दाख पहुंचने के बाद आप रोड ट्रिप का मजा उठा सकते हैं। क्योंकि यहां आपको रेंट पर बाइक मिल जाती है।
  • अक्सर लोगों का मानना होता है कि लद्दाख रोड ट्रिप पर जाने के लिए एक अच्छी और महंगी बाइक का होना जरूरी है। लेकिन जिसके पास बाइक नहीं है वह भी लद्दाख में रोड ट्रिप का मजा उठा सकता है। इसलिए अगर आपके पास बाइक नहीं है, तो भी आप लद्दाख ट्रिप पर जाने का प्लान कैंसिल न करें।

इसे भी पढ़ें- Hidden Places In Leh Ladakh: लेह लद्दाख की ये अनदेखी जगहें आपको घूमने पर मजबूर कर देंगी

लद्दाख रोड ट्रिप कितने दिन में किया जा सकता है पूरा

ladakh road trip

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर सुमित रंजन ने बताया कि लद्दाख रोड के लिए कुल 7 से 9 दिनों का ट्रिप प्लान किया जा सकता है। क्योंकि इतने दिनों में ही आप लद्दाख की असली खूबसूरती देख पाएंगे। एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर को घूमने के साथ-साथ वहां की ऐतिहासिक जगहों को गहराई से समझना अच्छा लगता है। अगर आप भी लद्दाख की संस्कृति को समझना चाहते हैं, तो आपको भी यहां घूमने में 7 दिन का समय तो लग ही जाएगा।

कैसी हैं लद्दाख की सड़कें

bihar to ladakh travel guide budget route and all details

(image credit- travelholic.rider_insta)

ध्यान रखें कि यहां की सड़कें बहुत मुश्किल हैं। रोमांचक और चुनौतीपूर्ण ट्रिप प्लान करने वाले लोगों को यह पसंद आएगा। लेकिन आपको बाइक चलाते हुए अच्छे कपड़े पहनने की जरूरत होगी। क्योंकि सड़कें उबड़-खाबड़ होने की वजह से बाइक गिर सकती है। यहां आपको सावधानी से बाइक चलाने की जरूरत है। मैं बहुत अच्छे से बाइक चला लेता हूं, लेकिन इसके बाद भी खराब सड़कों की वजह से मुझे यहां बाइक चलाने में मुश्किल आ रही थी। एक बार मेरी बाइक भी गिरी, लेकिन इसके बाद मैंने आगे का सफर ध्यान से कवर किया। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by A Traveler's Life (@travelholic.rider)

लद्दाख की सड़कों में कुछ हिस्से बेहद कठिन हैं, खासकर पहाड़ी दर्रों और लद्दाख की फेमस घाटियों के पास वाले रास्ते। इसमें सबसे ज्यादा मुश्किल रास्ता श्रीनगर-लेह हाईवे का कुछ हिस्सा है, यहां का रास्ता कच्चा, पतला और खतरनाक है। इनमें सबसे ज्यादा मुश्किल आपको खारदुंगला पास, बारालाचा ला और चांग ला जाने में होगी। लद्दाख की सड़कों पर ड्राइव करते समय ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी भी महसूस हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- Leh Ladakh Travel: धरती का चांद कहलाता है लेह लद्दाख का यह अद्भुत गांव, आप भी घूमने का प्लान बनाएं

ऑक्सीजन की कमी की वजह से राइडर्स को होती है परेशानी

ladakh

जब आप बाइक पर होते हैं, तो आपको अपना चेहरा कपड़े से कवर करना पड़ता है। क्योंकि लद्धाख का इलाका धूल-मिट्टी भरा है। लेकिन जब आप ऊंचाई पर जाते है, तो सांस लेने में परेशानी होने लगती है। अगर आप चेहरे से कपड़ा हटाएंगे, तो आपको धूल मिट्टी से परेशानी होगी। इसलिए यह जरूरी है कि आप लगातार बाइक न चलाएं। शरीर को आराम दें और खुद को हाइड्रेट रखें। आपको ट्रिप के दौरान पानी पीते रहना है, जिससे आपको सिरदर्द और सांस की समस्या में थोड़ी राहत मिलेगी। 

लद्दाख ट्रिप का बजट

ladakh travel guide budget routes and all details

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर सुमित ने बताया कि यहां आप होटल और टेंट दोनों में रात गुजार सकते हैं। अगर आप 7 दिनों का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो एक से 2 रात तो आप टेंट में गुजारने का मजा जरूर लें। नुब्रा वैली, पैंगोंग और त्सो मोरीरी में टेंट में रहने का मौका आपको मिलेगा। यहां एक रात के लिए टेंट का किराया लगभग 2000 रुपये 2500 रुपये तक है। आप अपनी सुविधा के हिसाब से टेंट का चयन कर सकते हैं।

  • ट्रैवल इन्फ्लुएंसर को लद्दाख में 7 दिनों तक रात गुजारने पर कुल 10 हजार रुपये होटल और टेंट पर खर्च करने पड़े।
  • उन्हें लद्दाख में 1500 रुपये में एक दिन के लिए बाइक रेंट पर मिली थी। इसके बाद पेट्रोल और बाइक पर 7 दिनों का कुल खर्च 16 हजार रुपये आया था।
  • लद्दाख में खाने का खर्च आपके ऊपर डिपेंड करता है, 7 दिनों का खाने का खर्च लगभग 5 हजार से 6 हजार रुपये तक आता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- travelholic.rider_insta

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।