Kerala Hidden Places: केरल दक्षिण भारत का एक प्रमुख और खूबसूरत पर्यटन केंद्र माना जाता है। यह राज्य देश के टॉप पर्यटन स्थलों में से ही एक माना जाता है। इसलिए यहां हर साल लाखों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
केरल में घूमने की बात होती है, तो कई पर्यटक अल्लेप्पी, मुन्नार, वायनाड, कोच्चि, कोझीकोड या तिरुवनन्तपुरम जैसी चर्चित जगहों पर ही घूमने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन कोल्लम जैसी जगहों पर कोई नहीं पहुंचता है।
कोल्लम केरल में स्थित भले ही एक छोटी जगह है, लेकिन यह केरल की कई चर्चित जगहों को खूबसूरती के मामले में टक्कर देती है। इस आर्टिकल में हम आपको कोल्लम की खासियत और यहां मौजूद कुछ शानदार और मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
कोल्लम जिसे कई लोग क्विलोन के नाम से भी जानते हैं। अरब सागर के तट के किनारे स्थित यह शहर मुख्य रूप से बंदरगाह के लिए जाना जाता है। अरब सागर के तट के किनारे स्थित होने के चलते यहां घूमना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं लगता है।
कोल्लम के एक साइड समुद्र की लहरें और दूसरी तरफ सफेद रेत के बीच घूमना हर किसी का सपना हो सकता है। कोल्लम को दक्षिण भारत में काजू की राजधानी के नाम से भी जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें: दक्षिण भारत की इन Underrated जगहों को एक्सप्लोर कर आप भी खुशी से झूम उठेंगे
कोल्लम सैलानियों के लिए काफी खास पर्यटन स्थल माना जाता है, खासकर जो लोग नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं, उनके लिए यह किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।
कोल्लम में कई पर्यटक यहां की खूबसूरती निहारने के अलावा वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। कोल्लम में स्कूबा डाइविंग, तैराकी और जेट फ्लाई का शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है।
कोल्लम में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां आप किसी भी मौसम में घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे-
कोल्लम में स्थित किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले अष्टमुडी झील ही पहुंचे हैं। यह झील इस शहर का मुख्य आकर्षण केंद्र भी है।
झील के आसपास की हरियाली आप मन मोह लेगी। इस झील को प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है। मानसून में इस झील की खूबसूरती चरम पर होती है। आपको बता दें कि इसका आकार आठ-भुजाओं वाला है, इसलिए इसका नाम भी अष्टमुडी झील है।
कोल्लम बीच, कोल्लम का एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहां आप एक साइड अरब सागर की लहरे और दूसरी तरफ सफेद रेत के बीच यादगार पल बिता सकते हैं।
कोल्लम बीच के किनारे कई लोग सिर्फ सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने के लिए पहुंचते हैं। कोल्लम बीच में आप स्कूबा डाइविंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। मस्ती के लिए यह मछली भी पकड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाते समय इन बातों का ध्यान रखना है बेहद जरूरी
कोल्लम अपनी खूबसूरती के साथ-साथ बैकवाटर के लिए भी जाना जाता है। कोल्लम में बैकवाटर का लुत्फ उठाने के लिए राज्य के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। बैकवाटर का लुत्फ उठाने आप अष्टमुडी झील भी जा सकते हैं।
कोल्लम आप आसानी से पहुंच सकते हैं। यह केरल से लगभग हर बड़े शहर से जुड़ा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोल्लम केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से लगभग 70 किमी की दूरी पर है। तिरुवनंतपुरम से टैक्सी या कैब लेकर आराम से कोल्लम पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,tripadvisor.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।