herzindagi
best underrated gems in south india

दक्षिण भारत की इन Underrated जगहों को एक्सप्लोर कर आप भी खुशी से झूम उठेंगे

Underrated Gems: दक्षिण भारत में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें अक्सर लोग अनदेखा कर देते हैं, क्योंकि वहां कोई घूमने नहीं जाता।  
Editorial
Updated:- 2024-08-27, 16:25 IST

Underrated Gems In South India: जब भी घूमने की बात होती है, तो कई लोग देश की चर्चित जगहों पर ही जाना पसंद करते हैं। जैसे-शिमला, मनाली, जयपुर-उदयपुर, नैनीताल-मसूरी, वायनाड, मुंबई आदि-आदि जगह।

यह सच है कि देश की कुछ चर्चित जगहों की खूबसूरती दुनिया भर में फेमस है, लेकिन फेमस जगहों से दूर देश में ऐसी कई अद्भुत और शानदार जगहें मौजूद हैं, जो देखने में छोटी पर खूबसूरती में मामले में विश्व के कई स्थानों को टक्कर देती हैं।

दक्षिण भारत में भी ऐसी कई Underrated जगहें मौजूद हैं, जिन्हें कोई एक्सप्लोर नहीं करना चाहता है। यकीन मानिए दक्षिण भारत की ये Underrated जगहें किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। आइए दक्षिण भारत के कुछ टॉप Underrated जगहों के बारे में जानते हैं।        

कोल्लम (Kollam) 

Kollam

केरल में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले अल्लेप्पी मुन्नार, वायनाड, कोच्चि, कोझीकोड या त्रिस्सूर जैसी चर्चित जगहों का ही नाम लेंगे। यह सच है कि ये जगहें केरल की खूबसूरती का हिस्सा है, लेकिन कोल्लम इनसे कई गुणा अधिक आगे हैं।

कोल्लम, केरल में स्थित एक छोटी जगह है, लेकिन खूबसूरती के मामले में मुन्नार जैसी जगह को टक्कर देती है। अरब सागर के तट पर स्थित कोल्लम अद्भुत खूबसूरती का हसीन खजाना माना जाता है। यह एक तरह समुद्र की हसीन लहरें और दूसरी तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। यहां स्थित अष्टमुडी झील अपने आप में पर्यटन का केंद्र है। 

इसे भी पढ़ें: देवलसारी की खूबसूरती आपको कर सकती है चकाचौंध, यहां घूमकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे

गंडिकोटा (Gandikota)

Gandikota

आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में स्थित गांडीकोटा एक छोटा गांव है, लेकिन इसकी खूबसूरती और विशेषता के चलते अंधा प्रदेश और दक्षिण भारत की कई चर्चित जगहें फीकी पड़ जाती है। 

पेन्नार नदी के किनारे स्थित गंडिकोटा गांव में विश्व प्रसिद्ध ग्रैंड कैनियन की तरह यहां भी ग्रैंड कैनियन मौजूद है, जिसे 'ग्रैंड कैनियन ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है। इस जगह की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां विदेशी पर्यटक भी घूमने का सपना देखते रहते हैं। मानसून में इस जगह की खूबसूरती सातवें आसमान पर होती है।

हलेबीडु (Halebidu)

Halebidu

कर्नाटक में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले  बेंगलुरु, कूर्ग, मैसूर, हम्पी या गोकर्ण ही घूमने का जिक्र करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही हलेबीडु जगह घूमने के जाते होंगे।

हलेबीडु कर्नाटक में स्थित एक ऐसी जगह है, लेकिन इतिहास प्रेमियों के लिए कर्नाटक में इससे बेहतरीन जगह नहीं मिलेगी। यह छोटी सी शहर कभी होयसल साम्राज्य की शाही राजधानी हुआ करती थी। यहां होयसल साम्राज्य द्वारा करीब 12 मंदिरों का निर्माण किया है, जो अपने आप में अद्वितीय है। ये मंदिर करीब हजार साल से अधिक पुराने माने जाते हैं और आज भी शीना ताने खड़े हैं। 

पोल्लाची (Pollachi)

Pollachi

तमिलनाडु, जिसे दक्षिण भारत का हसीन खजाना माना जाता है। वैसे तो तमिलनाडु एक से एक बेहतरीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। 

लेकिन पोल्लाची एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। आपको बता दें कि पोल्लाची तमिलनाडु में 'नारियल का शहर' कहा जाता है। यहां से देश के हर कोने में नारियल भेजे जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Top Places For family: सितंबर में परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये शानदार और खूबसूरत जगहें, जल्दी प्लान बनाएं  

 

पालक्काड़ (Palakkad)

Palakkad

केरल में स्थित पालक्काड़ सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि स्थानीय व्यंजनों के लिए पूरे केरल में प्रसिद्ध स्थान माना जाता है। कहा जाता है कि यह एक ऐसा गांव है, जहां 90 प्रतिशत से भी अधिक घरों में एक से बढ़कर एक लजीज शाकाहारी व्यंजन खाने को मिलेंगे।

अरब सागर के तट के किनारे स्थित पालक्काड़ अद्भुत दृश्यों के लिए भी जाना जाता है। यहां की हरियाली आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकती है। यहां आप बैकवाटर का अद्भुत लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

[email protected], easemytrip.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।