Why Devalsari Is So Famous: हिमालय की हसीन वादियों में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें हैं जो आज भी सैलानियों की नजर से दूर हैं।
हिमाचल से लेकर उत्तराखंड के पहाड़ों में दर्जनों से अधिक ऐसी जगहें मौजूद हैं, जहां कई लोग आज भी घूमने का सपना देखते रहते हैं। इन राज्यों में स्थित कई जगहों को स्वर्ग से भी अधिक खूबसूरत और मनमोहक माना जाता है।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद देवलसारी भी एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के बाद कई पर्यटक चकाचौंध से भर जाएंगे। इस जगह की खूबसूरती देखने के बाद आप यकीनन खुशी से झूम उठेंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको देवलसारी की खासियत और यहां मौजूद कुछ अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप दिल खोलकर मस्ती और धमाल कर सकते हैं।
देवलसारी की खासियत जानने से पहले आपको यह बार दें कि यह अद्भुत जगह उत्तराखंड के मसूरी से लगभग 42 किमी की दूरी पर पहाड़ों, घने जंगलों और देवदार के बड़े-बड़े पेड़ों के बीच में स्थित है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि देवलसारी की हसीन वादियों को मसूरी वन रेंज का एक शानदार और मंत्रमुग्ध देने वाले पर्यटक केंद्र के रूप में भी जाना जाता है। इसे कई लोग देवलसारी रेंज के नाम से भी जानते हैं।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में घूमना है किसी नई जगह पर, तो इस गांव में पार्टनर के साथ गुजारें 3 दिन
देवलसारी की खासियत ही सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करती है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास का मैदान और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इसे उत्तराखंड का छिपा हुआ अद्भुत खजाना भी माना जाता है।
देवलसारी के बारे में यह कहा जाता है कि यहां की जैव विविधता को करीब से जानने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक, प्रकृति प्रेमी और विशेषज्ञ समय-समय पर पहुंचते रहते हैं। इसलिए कई लोग इस खूबसूरत जगह को जैव विविधता अद्भुत केंद्र भी मानते हैं। (सितंबर में की इन जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन)
देवलसारी सैलानियों के लिए बेहद ही खास है। खासकर, जो पर्यटक प्रकृति से प्रेम करते हैं, उनके लिए देवलसारी किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह उत्तराखंड की सबसे शांत जगहों में से एक है।
देवलसारी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ दर्जन से अधिक किस्म की तितलियों की प्रजातियों के लिए भी जाना जाता है, जो हजारों सैलानियों को आकर्षित करती हैं। यह कपल्स के बीच भी काफी फेमस है। (कभी दयारा बुग्याल का नाम सुना है?)
देवलसारी में कई पर्यटक सुकून का पल बिताने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी भी करने के लिए पहुंचते हैं। जी हां, देवलसारी की हसीन वादियों में ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का शानदार आनंद उठाया जा सकता है।
देवलसारी ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे-
देवलसारी में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले देवलसारी व्यू पॉइंट का ही रुख करते हैं। यह एक ऐसा पॉइंट है जहां से हिमालय की खूबसूरती को करीब से निहारा जा सकता है।
देवलसारी व्यू पॉइंट पहुंचने के लिए ट्रैकिंग करनी पड़ती है और ट्रैकिंग के दौरान हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। ट्रैकिंग के दौरान कई अद्भुत दृश्यों को भी कैमरे में कैद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Mccluskieganj Jharkhand: झारखंड का मिनी लंदन 'मैकलुस्कीगंज' कर रहा है हजारों लोगों को आकर्षित, वीकेंड पर घूम आएं
देवलसारी में स्थित कोणेश्वर महादेव मंदिर एक प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर माना जाता है। इस प्रसिद्ध मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां जो भी दर्शन के लिए पहुंचता है वो कभी खाली हाथ नहीं लौटता है।
पहाड़ों और देवदार के बड़े-बड़े पेड़ों के बीच में स्थित यहां मंदिर पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। इस मंदिर के आसपास की हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@ashu_nauty,devalsari_club/insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।