दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है जिसे खूबसूरती का भंडार माना जाता है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक की तरह केरल राज्य भी देश की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है।
केरल साउथ इंडिया का एक ऐसा राज्य है, जहां हर मौसम में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। अरब सागर की तट पर मौजूद केरल हसीन और मनमोहक जगहों से भरा पड़ा है।
अगर आप भी मानसून में दक्षिण भारत की असल खूबसूरती देखना चाहते हैं, तो फिर आपको एक बार केरल की यात्रा पर जरूर जाना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको केरल की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मानसून का एक अलग ही मजा होता है।
थेक्कडी (Thekkady)
रिमझिम बारिश के समय केरल में किसी हसीन जगह को एक्सप्लोर करने की बात होती है तो थेक्कडी का नाम जरूर लिया जाता है। थेक्कडी एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और हसीन हिल स्टेशन है।
थेक्कडी केरल की एक ऐसी जगह है जहां राज्य के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। छोटे-बड़े पर्वत और खूबसूरत बैकवाटर के लिए चलते मानसून में घूमने का यहां एक अलग ही मजा होता है। आपको बता दें कि थेक्कडी वन्यजीव अभयारण्य के लिए भी काफी फेमस है।
इसे भी पढ़ें:मानसून में रायगढ़ घूमने नहीं गए तो बहुत कुछ मिस करते हैं आप
वायनाड (Wayanad)
मानसून में घूमने के लिए केरल का वायनाड एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। केरल में जो भी पर्यटक घूमने पहुंचता है वो वायनाड की खूबसूरती देखने जरूर पहुंचता है। यहां खूबसूरत शहर मनमोहक झरना, मंदिर, गुफाएं और बैकवाटर के लिए काफी प्रसिद्ध माना जाता है।
वायनाड में मौजूद बाणासुर बांध, वायनाड वन्यजीव अभयारण्य, एडक्कल गुफाएं, चेम्बरा पीक, ट्री हाउस, सूचिपारा फॉल्स और कुरुवा द्वीप जैसी अद्भुत जगहों को मानसून में एक्सप्लोर करने का एक अलग ही मजा होता है। वायनाड में बोटिंग के अलावा ट्रैकिंग और हईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
Alleppey (अल्लेप्पी)
रिमझिम बारिश में केरल की किसी खास जगह घूमने की बात हो और अल्लेप्पी का नाम नहीं लिया जाए ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। यह खूबसूरत शहर अपने सुन्दर बैकवाटर, समुद्री बीच और लैगून की वजह से पूर्व का वेनिस के नाम से भी जाना जाता है। इसलिए यह हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी काफी फेमस है।
मानसून के समय अल्लेप्पी शहर की खूबसूरती और भी हसीन हो जाती है, क्योंकि हर तरफ बादल ही बादल दिखाई देते हैं। रिमझिम बारिश में हाउसबोट्स से सफर करना सबसे बेहतरीन अनुभव होता है। अल्लेप्पी समुद्र तट, एलेप्पी बैकवाटर्स, कुमारकोम पक्षी अभयारण्य, कुट्टनाड और वेम्बनाड झील जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:मानसून में समुद्र तट ही नहीं, बल्कि मुंबई की ये खूबसूरत झीलें भी आपका मन मोह लेंगी
मुन्नार (Munnar)
केरल का मुन्नार अपनी खूबसूरती और लोकप्रियता के कारण सिर्फ दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है। केरल का यह एक ऐसा खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां, किसी भी मौसम में घूमने का एक अलग ही मजा होता है।
मुन्नार में नीलकुरिंजी, रोज गार्डन, इको पॉइंट, लक्कम वाटरफॉल, पॉवर हाउस फाल्स और एराविकुलम नेशनल पार्क जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर कसते हैं। यहां कपल्स भी काफी संख्या में घूमने पहुंचते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों