herzindagi
famous hill stations to visit near noida

नोएडा के बेहद पास हैं ये खूबसूरत वादियां, वीकेंड में परिवार संग उठाएं सुहाने मौसम का लुफ्त

अगर आप गर्मी के मौसम में किसी ठंडी जगह पर घूमकर आना चाहते हैं, तो नोएडा के पास बसे इन हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर करें।
Editorial
Updated:- 2023-08-29, 17:23 IST

गर्मी के दिनों में हिल स्टेशन्स पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। मई -जून के महीने में यहां की शामें बेहद खूबसूरत हो जाती हैं। ऐसे में आप अपने परिवार के साथ वादियों में सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं। तपती गर्मी बोरिंग न बन जाए, इसलिए गर्मी की छुट्टियों में आपको किसी न किसी खूबसूरत हिल स्टेशन पर जरूर घूमकर आना चाहिए। यूं तो भारत में कई हिल स्टेशन मौजूद हैं, लेकिन आपके शहर से थोड़ी दूरी पर अगर कोई हिल स्टेशन स्थित हो, तो वीकेंड और भी खास बन जाता है।

इसलिए अगर आप नोएडा शहर के आसपास रहत् हैं और गर्मी के मौसम में किसी करीबी हिल स्टेशन का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो आपको इन हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहिए- 

नौकुचियाताल (Naukuchiatal)

Naukuchiatal uk

यह खूबसूरत हिल स्टेशन हिमालय की तलहटी में बसा हुआ है। यहां के प्राकृतिक दृश्य आपका मन मोह लेंगे। ऐसे में आप अपनी फैमिली के साथ इस हिल स्टेशन पर अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं। यहां के खूबसूरत पहाड़, झील के किनारे और शांत माहौल आपको एक अच्छा अनुभव देंगे। आप यहां पर नौकुचियाताल झील, सत्तल झील, रानीखेत, भीमताल झील जैसी खूबसूरत जगहों का लुफ्त उठा सकते हैं। यह हिल स्टेशन नोएडा शहर से 350 किलोमीटर की दूरी पर है। जहां आप करीब 6 से 7 घंटे में वाया रोड पहुंच सकते हैं। 

रामगढ़ (Ramgarh) 

Ramgarh

अगर आप नौकुचियाताल घूमने जाएंगे तो ऐसे में आप वहीं से रामगढ़ की तरफ घूमने के लिए भी निकल सकते हैं। यहां की घुमावदार सड़कें आपकी यात्रा को और भी खास बना देगी। गर्मियों के दिनों में यहां की शांति आपके मन को सुकून देगी। ऐसे में भीड़-भाड़ से दूर आप इस हिल स्टेशन पर फैमिली के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं। 

रिवालसर (Rewalsar)

Rewalsar

यह खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन मंडी जिले में स्थित है। इतना ही नहीं यह हिल स्टेशन कई मायनों में सिख, हिंदू और बौद्ध धर्म के लोगों के लिए आस्था का केंद्र भी है। यही वजह है कि यह हिल स्टेशन भारतीय सांस्कृतिक खूबसूरती और प्राकृतिक दृश्यों का अनोखा मेल है। बता दें कि यह हिल स्टेशन नोएडा से करीब 450 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां जाने में आपको 9 से 10 घंटे लग सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- आइए जानते हैं भारत के कुछ सबसे सस्ते हिल स्टेशन्स के बारे में

परवाणू (Parwanoo)

Parwanoo uk

परवाणू हिमाचल प्रदेश के सबसे खास ऑफबीट डेस्टिनेशन में से एक है। ऐसे में शांतिपूर्ण वीकेंड के लिए आप इस जगह को चुन सकते हैं। यहां के प्राकृतिक नजारे और घने जंगल में आपका मन कहीं खो जाएगा। बता दें कि यह हिल स्टेशन नोएडा से 346 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, ऐसे में वाया रोड आप यहां पर 6 से 7 घंटे में पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- गर्मी से हो गए हैं परेशान तो इन हिल स्टेशन पर उठाएं ठंडे मौसम का मजा

 


कौसानी (Kausani) 

अगर आप शहर की भीड़-भाड से दूर कुछ अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो कौसानी को ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल करें। यह जगह कुमाऊं क्षेत्र के अल्मोड़ा से करीब 60 किलोमीटर दूरी पर बसा हुई है। ऐसे में वीकेंड ट्रिप के लिए आप यहां पर घूमने जा सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए नंदा देवी, पंचाचूली चोटी और त्रिशूल जैसे टूरिस्ट स्पॉट मौजूद हैं, जहां आपका वक्त अच्छा बीतेगा। 

तो ये थे नोएडा के पास स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन, जिन्हें आप गर्मी की छुट्टियों में एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। 

Image Credit- wikipedia.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।