herzindagi
difference between scuba diving snorkeling

Scuba Diving और Snorkeling में क्या होता है अंतर, जानें

स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग एक दूसरे से पूरी तरह अलग होते हैं। लोग दोनों एक्टिविटी को एक समान समझकर भूल कर जाते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-01-10, 18:45 IST

आजकल लोगों में स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग करने का शौक बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां लोग स्पेशल विदेश जाकर स्कूबा डाइविंग करना पसंद करते हैं, तो वहीं अब भारत में भी ऐसे एडवेंचर होने लगे हैं। जिन्हें पानी में तैरना पसंद है और जो पानी में मौजूद तरह-तरह की मछलियों और अन्य प्रजातियों को देखने का शौक रखते हैं वह स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग करते हैं।

लेकिन कई लोग यह नहीं जानते कि स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग दो अलग चीजें है। अगर आप पहली बार इस एंडवेचर का मजा लेने जा रहे हैं, तो आपको इन दोनों के बीच अंतर को जान लेना चाहिए। 

क्या होता है स्कूबा डाइविंग (What Is Scuba Diving)

What is Scuba diving

स्कूबा डाइविंग का मतलब होता है पानी के नीचे तैरना, यानी पानी के अंदर डाइविंग। इसे करने के लिए स्कूबा गोताखोर अपने साथ एक सिलेंडर के आकार का इक्युपमेंट लेकर चलता है, जिसकी मदद से वह सांस ले पाता है। इसे  Self Contained Underwater Breathing Apparatus (Scuba) के नाम से जाना जाता है।

इसकी मदद से ही वह पानी के अंदर सांस ले पाते हैं। इसकी मदद से वह पानी के अंदर चाहे कितनी देर तक भी रहे, वह जिंदा रह पाते हैं। इसमें आप पानी के अंदर बिलकुल सतह तक भी जा सकते हैं। लेकिन स्नॉर्कलिंग इससे पूरी तरह अलग होता है। डाइविंग में ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है, लेकिन स्नॉर्कलिंग में ऐसा नहीं होता है। 

इसे भी पढ़ें- Gyrocopter in Haridwar: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हरिद्वार में पहली बार कर सकेंगे जायरोकॉप्टर एयर सफारी, जानें टिकट से लेकर सब कुछ

 

क्या होता है स्नॉर्कलिंग (What Is Snorkeling)

What is SNORKILING

कई लोग स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग को एक समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि स्कूबा डाइविंग

में आप पानी के अंदर जितनी मर्जी अंदर जा सकते हैं। स्नॉर्कलिंग में ऐसा नहीं होता है। दरअसल, भारत में ऐसी कई जगह है जहां आप केवल  स्नॉर्कलिंग कर सकते हैं। यहां स्कूबा डाइविंग नहीं करवाया जाता। लोगों को लगता है कि स्कूबा डाइविंग का मतलब स्नॉर्कलिंग ही है, क्योंकि दोनों ही चीजें पानी में होती है। लेकिन यह दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग है।

What Is SnorkelingS

स्नॉर्कलिंग का मतलब होता है पानी की सतह तक तैरना। यह उन लोगों के लिए यह जो पानी में बिल्कुल अंदर तक जाने से डरते हैं या जिन्हें पानी में जाना पसंद है, लेकिन सांस लेने में दिक्कत होती है। ऐसे लोग स्नॉर्कलिंग करना पसंद करते हैं।

इसे भी पढ़ें-जीवन में एक बार लेना चाहते हैं स्कूबा डाइविंग का मजा, तो भारत में बेस्ट मानी जाती है ये जगह

What Is Snorkeling

स्नॉर्कलिंग के लिए व्यक्ति को एक स्नोर्कल ट्यूब दिया जाता है, जो उन्हें  हवा में सांस लेने में मदद करता है। इससे व्यक्ति पानी के अंदर तो जाते हैं, लेकिन केवल सतह तक रह रहते हैं। जैसे आप तस्वीर में देख सकते हैं। पाइप पानी के ऊपर जितनी दूर तक रहेगा, आप उतनी ही पानी के अंदर जा सकते हैं।

इसके साथ ही स्वीमर को डाइव मास्क और एक वेटसूट पहनाया जाता है। इसे करने के लिए लाइफ जैकेट भी दिया जाता है। यह उन लोगों के लिए होता है, जिन्हें तैरना नहीं आता। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik, Insta

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।